एम.पी.यु.ए.टी. में शहीद दिवस मनाया गया

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 30 जनवरी 2021  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन, छात्र कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं संघटक महाविधालय में 30 जनवरी को महात्मा गॉंधी शहीद दिवस पर पुष्पाजंली अर्पित की गई। इस अवसर पर विश्वविधालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने प्रातः 11 बजे, 2 मिनिट का मौन रखकर बापू को श्रद्वाजंली अर्पित की।

छात्र कल्याण अधिकारी डॉं. सुधीर जैन ने बताया कि महात्मा गॉंधी के जीवन चरित्र एवं व्यक्तित्व का आज के युवाओं को समझने  की आवश्यकता है। उनके अहिंसात्मक आंदोलनों व क्रिया कलापों ने अंग्रेजों को  भारत छोडने पर मजबूर कर दिया था। उन्होने कहा कि हमें महात्मा गॉंधी के जीवन से प्रेरणा लेकर आज राष्ट्र निर्माण हेतु अपने कŸार्व्यों को पूरा करना चाहिऐ। इस अवसर पर डॉं. जैन ने बापू की 73 वीं पुण्यतिथी पर कहा कि सत्य अहिंसा, प्रेम के सन्देश एवं देश की एकता, अखण्डता को बनाए रखने से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।

विश्वविधालय के प्रशासनिक कार्यालय और संघटक महाविधालयों में भी शहीद दिवस पर बापू को याद करते हुए उनके राष्ट्र प्रेम एवं कर्तव्य निर्वहन को छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में उतार कर और उसका अनुसरण कर राष्ट्र के प्रति कर्मशील होना चाहिए।

विश्वविधालय प्रशासनिक कार्यालय मे वित नियंत्रक श्रीमति इंदुबाला जैन, कुलपति विषेशाधिकरी डॉ. वीरेंद्र नेपालिया, मीडिया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा व अन्य अधिकारियां व कर्मचारियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी को नमन कर श्रद्वाजंली अर्पित की। प्रौधोगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविधालय के नवीकरणिय उर्जा अभियांत्रिकी विभाग के डॉं. एन.एल. पंवार एव छात्रो ने भी बापू को नमन कर श्रद्वाजंली दी।

राजस्थान कृषि महाविधालय के एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. एस.एस. सिसोदिया नें एन.सी.सी. केडेट द्वारा आनलाईन विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गई जिसमें शहिदां के त्याग बलिदान को दर्शाते हुए आकर्षक पोस्टर, कविता एवं भाषण द्वारा बापू की जीवनी को दर्शाया।

सामुद्रायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान महाविधालय में भी बापू की 73 वीं पुण्यतिथी पर अधिष्ठाता डॉं. मीनु श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्टाफ व विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉं. श्रीवास्तव ने स्वतन्त्रता में योगदान देने वाले स्वतन्त्रता सेनानियां को यादकर महात्मा गॉंधी को नमन करते हुए उनके चरित्र एवं जीवन मूल्यों को जीवन में उतारने पर बल दिया।

मात्स्यकी महाविद्यालय में मनाया शहीद दिवस
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में शनिवार 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप मे मनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बी. के. शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन में सत्य अंहिसा एंव नैतिक मुल्यों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एस. के. शर्मा सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Manish Mathur