Editor – Rashmi Sharma
जयपुर 31 जनवरी 2021 – छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर द्वारा आयोजित तृतीय रक्तदान शिविर आध्या फिजियोथेरेपी सेंटर, डी11 गोविंदपुरी स्वेज फार्म सोडाला जयपुर पर संपन्न हुआ प्रातः 9:00 बजे जयप्रकाश भंडारी ने स्वर्गीय श्रीमती छाया रानी की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में जीवन दाता ब्लड बैंक गोपालपुरा जयपुर ने रक्तदान में अपनी सेवाएं प्रदान की तथा डॉ सी पी भंडारी, डॉक्टर के के शर्मा, डॉ सतीश शर्मा की देखरेख में कुशलतापूर्वक शिविर संपन्न हुआ जिसमें 69 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
शिविर में डॉ एस पी यादव गोपाल सिंह निमेष ,महेश अग्रवाल डॉ रेख राज चौहान श्रीमती कांता देवी ,फेमीदा अहमद, मुरारी लाल गुर्जर तथा छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति एवं आध्या फिजियो थेरेपी टीम का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर डॉ सी पी भंडारी ने संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान न केवल एक व्यक्ति को जीवनदान देता है अपितु उसके घटकों द्वारा चार अन्य व्यक्तियों को भी जीवन दान प्रदान करता है डॉ एस पी यादव ने रक्तदाता द्वारा प्रदान किए गए रक्त के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदाता उस एक व्यक्ति को जीवनदान नहीं देता अपितु उससे जुड़े समस्त परिजनों को जीवन प्रदान करता है वरिष्ठ पत्रकार रेख राज चौहान ने वर्तमान समय में कोरोना काल के पश्चात ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए सभी नवयुवक नवयुवतीयो को आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की