Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 12 फरवरी 2021 – के.सी. महिन्द्रा एजुकेशन ट्रस्ट ने प्रतिभाशाली स्नातक छात्रों के लिए विदेश में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा हेतु के.सी. महिन्द्रा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, ताकि ये प्रतिभाशाली छात्र विदेश में अपनी पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा पूरी कर सकें। सफल उम्मीदवारों को अधिकतम रु 4 लाख तक की ब्याज रहित ऋण छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा के.सी. महिन्द्रा फैलोज़ के रूप में चुने गए तीन छात्रों को प्रति स्काॅलर रु 8 लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कौन आवेदन कर सकता है? छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हुत उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए, उसके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी की डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने के समय उम्मीदवार को किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्याय या विदेशी संस्थान में प्रवेश मिल गया हो या उसने प्रवेश के लिए आवेदन किया हो। प्रोग्राम अब्राॅड की शुरूआत अगस्त 2021 से फरवरी 2022 के बीच होगी।
कैसे आवेदन करें? आवेदन पत्र वेबसाईटwww.kcmet.org पर उपलब्ध हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 31 मार्च 2021 होगी। चुने गए छात्रों को अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाय जाएगा, जिसका आयोजन जुलाई 2021 में होगा। साक्षात्कार के समय छात्र को संस्थान में प्रवेश मिल जाना चाहिए।
के.सी. महिन्द्रा एजुकेशन ट्रस्ट 1956 से योग्य छात्रों को ब्याज रहित ऋण छात्रवृत्ति दे रही है ताकि वे विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकें। 2020 में कुल 1246 आवेदन प्राप्त हुए थे, 9 सदस्यों की चुनाव समिति द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद 90 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना गया।
के सी महिन्द्रा एजुकेशन ट्रस्ट से छात्रवृत्ति प्राप्त कई छात्र प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुसंधान और अध्यापन कर रहे हैं, अग्रणी नेशनल एवं इंटरनेशनल बैंकिंग, कमर्शियल और फाइनैंशियल संस्थानों, मल्टीनेशनल कोरपोरेशन्स का नेतृत्व कर रहे हैं। मशीन लर्निंग, आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, रोबोटिक्स सहित आईटी, बायोटेक्नोलाॅजी, कम्प्युटिंग जैसे उभरते उद्योगों, स्वास्थ्यसेवा एवं कानूनी सेवा उद्योगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।