Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 14 फरवरी 2021 – राज्य सरकार ने शनिवार देर रात दो अलग-अलग आदेश जारी कर एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 18 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारियों के तबादले किए है। इन तबादलों में हाल ही में रिश्वत लेने के मामले में सुर्खियों में रही दौसा जिले के बांदीकुई की पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा की जगह नीरज मीणा को लगाया है। वहीं इसी मामले में दौसा एसडीएम रहे पुष्कर मित्तल के स्थान पर संजय कुमार गोरा को लगाया है। इसके अलावा जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में आगामी दिनों में उपचुनाव होने है, उसमें से दो स्थानों पर सरकार ने उपखण्ड अधिकारियों को बदला है।
आदेशों के मुताबिक ट्रेनी आईएएस अधिकारी मयंक मनीष को वल्लभ नगर (उदयपुर) के उपखण्ड अधिकारी के पद से हटाकर उन्हे मावली (उदयपुर) का उपखण्ड अधिकारी लगाया है। मयंक के स्थान पर आरएएस अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ को वल्लभ नगर का उपखण्ड अधिकारी बनाया है। इसी तरह चूरू जिले के सुजानगढ़ में खाली चल रहे एडीएम पद पर रामावतार कुमावत को लगाया है।
इनके अलावा भावना राघव गुर्जर को परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम, भरतपुर, नितेन्द्र पाल सिंह को उप शासन सचिव राजस्व विभाग, महेन्द्र कुमार मीणा को उप शासन सचिव कला, संस्कृित एवं साहित्य विभाग, डॉ. प्रभा व्यास को सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग, शक्ति सिंह भाटी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (माडा) पाली, सावन कुमार चायल को मीडियम श्रीगंगानगर, नीरज कुमार मीना को उपखंड अधिकारी बांदीकुई लगाया है। इसी तरह शिवपाल जाट को उपखंड अधिकारी रतनगढ़, शैलेन्द्र सिंह को उपायुक्त नगर निगम उत्तर जोधपुर, राेहित कुमार को उपायुक्त नगर निगम उत्तर जोधपुर, डॉ. दिनेश रॉय सापेला को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (माडा) राजसमंद, रमेश सीरवी को उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, कुमारी नीता वसीटा को सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रशासनिक सुधार विभाग चित्तौड़गढ़, सचिन यादव को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, संजय कुमार गोरा को उपखण्ड अधिकारी दौसा और ललित मीणा को उपखण्ड अधिकारी रोहट (पाली) के पद पर लगाया है। पिछले दिनो भरतपुर जिले में हुए शराब दुखांतिका मामले में ललित मीणा को सरकार ने एपीओ कर दिया था, उस समय वह रूपवास एसडीएम थे।