Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 17 फरवरी 2021 - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), गृह मंत्रालय भारत सरकार के साथ महाराणा
प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की साझेदारी में “खाद्य, आजीविका और मानव सुरक्षा
हेतु आपदा जोख़िम न्यूनीकरण” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। सामुदायिक एवं
व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय कि अधिष्ठाता प्रो.मीनू श्रीवास्तव ने बताया की उद्घाटन समारोह के
मुख्य अतिथी एवं कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं एनआईडीडीए मभारत सरकार के कार्यकारी निदेशक
व प्रमुख जनरल एम के बिंदल होंगें। प्रथम सत्र के प्रमुख वक्ता गृह मंत्रालय भारत सरकार के ईसीडीआरएम,
एनआईडीएम अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता हैं। इसी श्रंखला में आपदा प्रबंधन पर सत्र की रिसोर्स पर्सन एडीजी-आरआईपीए
और विशेष प्रशिक्षण सचिव श्रीमती शैली किशनानी द्वारा की जाएगी। आगमी दो दिनों में आपदा जोखिम में कमी लाने
के लिए राजस्थान के संवेदनशील क्षेत्रों को सशक्त करने में खाद्य और पोषण सुरक्षा हेतु आपदा जोखिम, सुरक्षा प्रबंधन
एवं मानव सुरक्षा और जोखिमों में कमी पर भी सत्र आयोजित होंगें। इन सत्रों के प्रमुख वक्ता शहरी विकास और
ओआईसी आपदा प्रबंधन केंद्र जयपुर से रिपुंजय सिंह, पोषण विशेषज्ञ और वेलनेस ट्रेनर सुश्री अनुजा हिरानी बर्मिंघम से,
पूर्व एडीएल प्रमुख प्रबंधक और विभागाध्यक्ष (सीसी), एन.टी.पी.सी लिमिटेड के श्री एच एम गंगोपाध्याय, एवं
ताज लेक पैलेस की सुरक्षा प्रबंधकर्ता, सुश्री श्वेता शर्मा होंगे।