Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 17 फरवरी 2021 – भगवान श्री देवनारायण एवम भैरव बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष जयपुर के वरिष्ठ समाज सेवी रवि शंकर धाभाई के अनुसार भगवान श्री देवनारायण जयंती का महोत्सव शुक्रवार 19 फरवरी को ठीक शाम 5 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री देवनारायण एवम भैरव बाबा मंदिर, गुर्जर की ढाणी, सेक्टर 4 विद्याधर नगर, जयपुर में राष्ट्रीय एकता, एवम साम्प्रदायिक सदभाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
मंदिर समिति एवम अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की महिला (युवा प्रकोष्ठ) की महासचिव वैष्णवी धाभाई ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण के जन्मदिन को बड़े धूमधाम एवम उल्लास से मनाया जाएगा । इस दौरान गुर्जर समाज के समाज का नाम रोशन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का एवं सर्व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का उनकी सहरानीय एवम उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इस भव्य आयोजन के दौरान सम्मान किया जाएगा । सूर्यगढ़ बामनवास जिला सवाई माधोपुर की भजन पार्टी के गायक कलाकार दिलीप सिंह बैंसला, महाराज सिंह,गबरी, सुरेश, हरकेश इत्यादि द्वारा भगवान श्री देवनारायण के भजनों की जोरदार प्रस्तुति दी जावेगी।
जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि इस महोत्सव में जयपुर के जयपुर के धार्मिक स्थलों के संत, साधुओं एवम धर्म गुरु भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस इसी दिन सूर्य भगवान का जन्मदिन सुर्य सप्तमी भी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई जाएगी। सभी श्रदालु एवम भक्तजनों द्वारा भगवान की वंदना कर भगवान से इस महामारी व संकट समय को सम्पूर्ण रूप से खत्म करने की आराधना करेगे फिर से देश मे अमन चैन, भाईचारा, शांति एवम खुशहाली लोटे और देश प्रगति की राह पर बढे की मंगलकामना की जाएगी।