Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 01 मार्च 2021 – पिक ए बुक जयपुर चैप्टर का शुभारंभ जवाहर कला केंद्र के ओपन थियेटर में हुआ । किताबें सबसे बेहतरीन दोस्त होती है , अकेलेपन की साथी और ज़िंदगी को बदलने की ताकत रखती है । किताबों को चाहने वाले तीस मेम्बर के साथ पहले क्लब का शुभारंभ हुआ । पिक ए बुक जयपुर के सिटी प्रेसिडेंट अक्षय गोयल ने बताया कि एक क्लब में प्रति सप्ताह मीटिंग होगी जिसमें प्रति सप्ताह एक सदस्य द्वारा किसी किताब पर विमर्श किया जायेगा । अभी कोरोना की गाइडलाइंस को देखते हुए एक महीने में तीन मीटिंग ऑनलाइन व एक ऑफलाइन होगी ।
इस अवसर पर पिक ए बुक के फाउंडर के वी टी रमेश श्री लंका से आये हुए थे । 8 मार्च 2020 को पिक ए बुक की शुरुआत श्री लंका में हुई थी । एक साल में गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सिंगापुर के कई शहरों में ये क्लब शुरू हो चुका है और किताबें पढ़ने वाले एक दूसरे से देश दुनियां के कोने कोने से इसमें आपस में जुड़ सकते है । ज्ञान और विचारों का आदान प्रदान इस माध्यम से विस्तार पाएगा । समारोह में सभी सदस्यों को पिन दी गयी व क्लब की सदस्यता ग्रहण कर प्रतिज्ञा ली कि क्लब के सभी नियमों का पालन करते हुए अपने ज्ञान का विस्तार इसके माध्यम से करते जाएंगे ।