Editor-Ravi Mudgal
जयपुर, 4 मार्च 2021 – फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा कोनराड एडेनॉयर फाउंडेशन, जर्मनी के सहयोग से ‘आत्मनिर्भर राजस्थान – इम्पॉवरिंग एमएसएई फॉर सेल्फ-रिलायंस’ विषय पर शुक्रवार 5 मार्च को वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार का आयोजन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम https://youtu.be/RclXOGxjJoE पर देखा जा सकता है। वेबिनार का उद्देश्य मुद्दों को समझना और एमएसएई को अधिक सहायक और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए संभावित उपायों का सुझाव देना है। यह जानकारी फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के हेड, श्री अतुल शर्मा ने दी।
वेबिनार में प्रमुख स्पीकर्स श्री पंकज मदान, डिप्टी हेड, केएएस- इंडिया; श्री ज्योति प्रकाश गाड़ीया, मेनेजिंग डायरेक्टर, रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड; श्री आशुतोष चड्ढा, वाइस प्रेसिडेंट – पब्लिक पॉलिसी, मास्टरकार्ड; श्री अजय तलवड़े, नेशनल सेल्स मैनेजर – फाइनेंस, थर्ड पार्टी रिस्क और कम्पलायंस सोल्यूशन्स, डन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंडिया; श्री विनोद कुमार सिंगला, हेड – एसएमई (राजस्थान), भारतीय स्टेट बैंक संबोधित करेंगे। श्री वी.के. शर्मा, डायरेक्टर, एमएसएमई- डिवलपमेंट इंस्टिट्यूट, जयपुर द्वारा विशेष संबोधन होगा।