Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 मार्च 2021 – जी हाँ जिद्द हैं बुलंदिओ को छूने की सम्मान से जीने की
कुछ अनकही अनसुनी बुलंदियों को छूने की jidd की कहानी । हम किसी से कम नहीं , जी हां जिद्द हैं समय के साथ कदम ताल करने की पुरषो के कंधे से कंधे मिला कर आगे बढ़ने की कहना था शहर में आयोजित अवेकेंड वीमेन संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही जमी से जुडी महिलाओ की। कार्यक्रम का मुख्या आकर्षण था रंग बिरंगी सम्मान के प्रतिक राजस्थानी साफा पहने महिलाये साथ ही मोहन फाउंडेशन ऑर्गन डोनेशन की महिला वर्कर्स का जिन्हे इस मोके पर उनके समाजसेवा के लिए किये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
जवाहर कला केंद्र,के कृष्णायन सभागार में सेव आवर सिटी संस्था, मैसेज शक्ति, मोहन फाउंडेशन ऑर्गन डोनेशन तथा रोटरी क्लब जयपुर किंग्स सिटी की ओर से Awakened Women कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे टॉक शो के माध्यम से ऐसी महिलाओ से सवाद किया गया जो समाज की रूढ़िवादी सोच और परंपरा को तोड़ कर ऐसे क्षेत्रों में कार्य कर रहीं हैं जिन्हे अब तक पुरुष प्रधान माना जाता रहा था। इसके तहत प्रथम भाग में शहर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन की महिला कुली ,पिंक सिटी ऑटो चालक , सहकार मार्ग स्थित पेट्रोल पंप की महिला विंग , निर्भया स्क्वाड को महिला कॉन्स्टेबल और समाज सेविका निशात हुसैन से संवाद किया गया साथ ही उनके सराहनीय कार्यो के लिए प्रसस्ति पत्र भेट किया कर साफा पहनाया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में राज्य सभा सांसद डॉ प्रभा ठाकुर, मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनाली राठौर , शहर की एडिशनल डी सी पी सुनीता मीणा ,वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी कल्पना अग्रवाल आर ए एस अधिकारी सना सिद्दीकी , भूतपूर्व जज सुशीला नागर ,आर्किटेक्ट कविता जैन ,कलानेरी की संस्थापक सौम्या शर्मा , अपनी सक्सेसेस स्टोरी ;जो आज अपनी लगन और निष्ठा से पहुँची हैं को जनता से शेयर किया । ,कार्यक्रम में मोहन फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे अंग दान मिशन को प्रोत्साहित करने हेतु,इस मिशन की प्रणेता भावना जगवानी व् समाज सेवी राजीव अरोरा (वाईस प्रेजिडेंट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी) द्वारा ऑर्गन डोनेशन से जुडी पूरी महिला फ्रंट लाइन वारियर्स का सम्मान किया गया , जिनकी मेहनत से कई लोगों को नया जीवन मिल रहा है। कार्यक्रम की सञ्चालन अनु सोगाणी , साहित्यकार कविता मुखर व् पूर्णिमा कौल ने किया
इस मोके पर समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थिह रहे