चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने सूपर ओवर में जीता प्रथम मथुरा दास माथुर चेलेन्जर टूर्नामेंट

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 8 मार्च 2021  – प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेंजर टूर्नामेंट का फाइनल आज चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी और मथुरा दास माथुर एलेवेन के बीच जगतपुरा स्थित राइजिंग राजस्थान क्रिकेट ग्राउंड, पर खेला गया। कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के सचिव रवि माथुर ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब (कायस्थ जनरल सभा जयपुर का स्पोर्ट्स सेल) के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे टूर्नामेंट में टी 20 पद्धति पर 5 टीमों के बीच 20 फरवरी से आज हर शनीवार, रविवार दो-दो मैच खेले गऐ। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी ने मथुरा दास माथुर एलेवेन को सूपर ओवर में 1 रन से हरा कर प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेंजर टूर्नामेंट जीत लिया। टॉस जीत कर मथुरा दास माथुर एलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक के 76 रनों की मदद से अपने निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन बनाए जिसे चेस करते हुए चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी 7 विकेट खो कर 143 रन ही बना पाई। फाइनल टाई रहा। सूपर ओवर में मैच के मैन ऑफ द मैच बने चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के दिनेश ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाये जो मथुरा दास माथुर एलेवेन नहीं बना पाई।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष, जयपुर, अरुण सक्सेना ने बताया कि कायस्थ जनरल सभा, अध्यक्ष, अनूप बरतरिया और
अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा, राजस्थान, कुलदीप माथुर टूर्नामेंट के प्रेजेंटेशन सेरीमोनी के गेस्ट रहे। विजेता टीम को 21 हजार का पुरस्कार धर्मेंद्र जोहरी जी ने व उपविजेता को 11 हजार श्री कुलदीप माथुर जी ने दिया। सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच को 11 सौ रूपय के पुरूस्कार दिए गए। टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ सीरीज और बेस्ट बॉलर मथुरा दास माथुर एलेवेन के मानस तथा बेस्ट बैट्समैन, चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी के सुमित रहे।

About Manish Mathur