आकर्षक लेंटाना फर्नीचर उद्यम से मिलेगा स्वरोजगार -डॉ लिपि दास

Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 10 मार्च 2021  – राज्यपाल द्वारा चयनित गांव हायला,पंचायत समिति -गोगुंदा में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर की गृह विज्ञान -अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना की प्रसार इकाई द्वारा संचालित 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान,भुवनेश्वर द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अंतर्गत किया जा रहा है1
आज दिनांक 9 3.21 को प्रशिक्षण प्रभारी, डॉ विशाखा बंसल ने डॉ लिपि दास, नोडल ऑफिसर, केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर, को प्रशिक्षणार्थियों से ऑनलाइन चर्चा हेतु मुख्य अतिथि पद के लिए आमंत्रित किया 1मुख्य अतिथि पद से प्रतिभागियों से चर्चा में डॉ लिपि दास, ने लेंटाना से बने उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही सलाह दी कि वे इस फर्नीचर के समूह का रजिस्ट्रेशन करवा कर इसे वृहद् आकार दें, जिससे गांव वालों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ-साथ उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और कहा कि इसके लिए लकड़ी की समस्या नहीं होगी क्योंकि लेंटाना खरपतवार के रूप में सभी जगहों पर उपलब्ध है जिसका फैलाव पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है अतः  इसके उपयोग से एक पंथ दो काज हो जाएंगे 1 उन्होंने श्री ललित, श्रीमती लीला बाई एवम श्री प्रभुलाल  से सीधे बातचीत कर प्रशिक्षण की जानकारी ली और उन्होंने भाषा की बाध्यता को  इस संवाद में बाधा नहीं बनने दी और बहुत ही सुगमता से बात करते हुए  चर्चा की 1 कार्यक्रम में डॉ लिपि दास ने परियोजना के सभी वैज्ञानिकों को इस उद्यम वैषयिक तकनीकी ज्ञान से इस उद्यम को आकर्षक बनाने की सलाह दी 1 विशेषतया, वस्त्र विज्ञान इकाई की वैज्ञानिक डॉ सुधा बाबेल से आग्रह किया कि वे उनके अनुसंधान परिणामों की डिजाइन से इस फर्नीचर को नया रूप प्रदान करें एवं डॉ हेमू राठौर, वैज्ञानिक, से कहा कि वे इस उद्यम में लगने वाले श्रम व समय की बचत का वैज्ञानिक तरीका प्रतिभागियों को बताएं 1 सभी वैज्ञानिकों ने सलाह को स्वीकार करने का आश्वासन दिया 1 ऑनलाइन चर्चा में डॉ इंद्रजीत माथुर,चयनित गांव कोऑर्डिनेटर ने  डॉ लिपि दास का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि वे इस उद्यम को वन विभाग के अधिकारियों से जोड़कर वृहद विस्तार देने का प्रयास करेंगे और जिले के अन्य विभागों को भी इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास करेंगे1 कार्यक्रम में डॉ नीता लोढा, कार्यकारी अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, ने भाग लेकर सभी प्रतिभागियों के कार्यों की प्रशंसा की1डॉ विशाखा बंसल, प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि प्रतिभागियों का एक व्हाट्सएप समूह बना दिया गया है जिसे बहुत ही जल्दी रजिस्टर्ड करवा लिया जाएगा एवम इस उद्यम को बाजार से जोड़ने के प्रयास किये जायेंगें 1प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों से चर्चा कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एव इससे उनका उत्साह दुगुना हो गया1

About Manish Mathur