Editor-Manish Mathur
जयपुर 10 मार्च 2021 – भारतीय सड़कों पर राइडिंग के नए जोश को बढ़ावा देते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज अपनी नई CB350RS की डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया है। दुनिया भर में 16 फरवरी को लाॅन्च की गई CB350RS सीबी फैमिली में दूसरी मिड-साइज़ ‘भारत में निर्मित’ मोटरसाइकल है।
सीबी ब्राण्ड की धरोहर को बनाए रखते हुए CB350RS एक शानदार और भव्य डिज़ाइन के साथ आती है जो आज की शहरी जीवनशैली के अनुकूल है और जिस सड़क से भी गुज़रती है, वहां अपनी धाक जमा लेती है।
CB350RS की पहली डिलीवरी के अवसर पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘देश के युवाओं से CB350RS को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं। रोड सेलिंग-आरएस अवधारणा पर आधारित यह मोटरसाइकल सड़क पर अल्ट्रा-स्मूद परफोर्मेन्स देती है और राइडर को आरामदायक राइड का बेजोड़ अनुभव प्रदान कतरी है। अपनी बेहतरीन शहरी स्टाइल और पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ यह राइडरों को लुभाने और Live your Story’!” लिए प्रोत्साहित करने हेतु तैयार है।
ज़रूरी भरोसा
उपभोक्ताओं के संतोष को बढ़ाते हुए होण्डा सेगमेन्ट में पहली बार 6-साल का वारंटी पैकेज लेकर आई है’।
3 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी ,3साल की आॅप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी
फीचर्स, कलर और कीमत
CB350RS – Live Your Story
मुख्य फीचर्स ऽ अनलिमिटेड स्टाइलः बड़ा टैंक, फोर्क बूट, राउण्ड एलईडी हैडलैम्प अनूठे रिंग डिज़ाइन के साथ, आई शेप के एलईडी विंकर्स, अंडर सीट स्लीक एलईडी टेल लैम्प और स्पोर्टी ग्रैब रेल
ऽ अनलिमिटेड परफोर्मेन्सः पावरफुल 350सीसी इंजन, 4 स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर, पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ, जो 15.5 kW@5500 rpm की अधिकतम पावर देता है।
ऽ आधुनिक तकनीकः होण्डा की सबसे आधुनिक तकनीक देगी शानदार अनुभवः
. सेगमेन्ट में पहली बार असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच
. सेगमेन्ट में पहली बार आधुनिक डिजिटल-एनालाॅग मीटर
. सेगमेन्ट में पहली बार होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल (एचएसटीसी)
ऽ बेहद आरामदायक और सुविधाजनकः वाईड पैटर्न टायर, ‘टक एण्ड रोल’ सीट डिज़ाइन, नीचे की ओर स्किड प्लेट
कलर रेडिएन्ट रैड मैटेलिक ब्लैक विद पर्ल स्पोर्ट्स यैलो
कीमत रु 1.96 लाख
(एक्सशोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा) रु 1.98 लाख
(एक्स-शोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा)
उपलब्धता
CB350RS देश भर में होण्डा की प्रीमियम डीलरशिप्स- बिगविंग टाॅपलाईन और बिगविंग पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत में होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया के 6 बिगविंग टाॅपलाईन (गुरूग्राम, बैंगलोर, मुंबई, कोचीन, इंदौर और हैदराबाद) और 26 बिगविंग (भिलाई, बरेली, जबलपुर, सहारनपुर, कोयम्बटूूर, ईरोडे, अहमदाबाद (2), रायपुर, जयपुर, त्रिवेन्द्रम, गाज़ियाबाद, रांची, हैदराबाद, लुधियाना, सिलिगुड़ी, ठाणे, वड़ोदरा, कालीकट, वायज़ाग, कोल्हापुर, बैंगलोर, वाराणसी, हल्द्वानी, तिरूनेलवेली और तिरूर) हैं ।
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता आॅफिशियल वेबसाईट (www.hondabigwing.in) पर विज़िट कर सकते हैं या निर्धारित नंबर 9958223388 पर मिस्ड काॅल दे सकते हैं।