हिंदवेयर अप्‍लायंसेज ने आईओटी इनेबल्‍ड एयर कूलर्स की एक उन्‍नत श्रृंखला लॉन्‍च

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 10 मार्च 2021  – ‘हिंदवेयर अप्‍लायंसेज’ के निर्माता सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड (एसएचआईएल) ने आज भारत का पहला फोल्‍डेबल एयर कूलर आई-फोल्‍ड और आईओटी इनैबल्‍ड एयर कूलर्स की एक फ्‍यूचरिस्टिक श्रृंखला लॉन्‍च की है। यह नई श्रृंखला स्‍मार्ट होम्‍स बनाने की उपभोक्‍ताओं की बढ़ती जरूरत के अनुसार है और उनकी ऑफ-सीजन स्‍टोरेज की चिंता को दूर करती है। एयर कूलर्स की यह श्रृंखला अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल्‍स, जैसे अमेझॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, हिंदवेयर के अपने पोर्टल www.evok.in और चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

 आई-फोल्‍ड भारत का पहला एयर कूलर* है, जिसे आसानी से फोल्‍ड करके छोटी जगहों में रखा जा सकता है, वह भी 5 मिनट से कम समय में, इस प्रकार भारत के घरों में स्‍टोरेज की समस्‍या का समाधान हो सकता है। आई-फोल्‍ड कॉम्‍पैक्‍ट है और इसकी दमदार मोटर तेजी से कूलिंग देती है। इसमें सुविधाजनक फीचर्स हैं, जैसे ‘कम्‍पलीटली शट लूवर्स’ और ‘इंसेक्‍ट एंड डस्‍ट फिल्‍टर्स’, ताकि मच्‍छर और कीड़े कूलर में घुसकर प्रजनन न कर सकें। यह एयर-कूलर फैशनेबल शहरी घरों के लिये डिजाइन किया गया है, इसमें अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्‍ठ टेक्‍नोलॉजी है और यह सुकून देने वाले रंगों के साथ डिजाइन का एक कलात्‍मक मिश्रण देता है, जो घर के इंटीरियर्स से अच्‍छी तरह मेल खाता है। हिंदवेयर स्‍नोक्रेस्‍ट आई-फोल्‍ड का मूल्‍य 19990 रू. है।

कंपनी ने दो आईओटी इनेबल्‍ड एयर कूलर्स भी पेश किये हैं- स्‍पेक्‍ट्रा आई-प्रो 36एल, एक पर्सनल एयर कूलर और एक्‍युरा आई-प्रो 70एल, एक डेजर्ट एयर कूलर। दोनों कूलर्स अमेझॉन एलेक्‍सा से सुसज्जित हैं, इन स्‍मार्ट उपकरणों में से प्रत्‍येक को हिंदवेयर अप्‍लायंसेज एप्‍प के माध्‍यम से कहीं से भी और कभी भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है। यह एप्‍प दूर से उत्‍पादों को चलाने, उन पर नजर और नियंत्रण रखने में उपभोक्‍ताओं की सहायता करती है और एक बटन छूने पर ऑटो डायग्‍नोस, ट्रबलशूट और सर्विस रिक्‍वेस्‍ट रजिस्‍टर करती है। इस एप्‍प से उपभोक्‍ता कूलर्स को ऑन और ऑफ कर सकते हैं, कूलिंग मोड्स सेट कर सकते हैं, पंखे की स्‍पीड और स्विंग कंट्रोल कर सकते हैं, टाइमर्स सेट कर सकते हैं, आदि। यह एयर कूलर्स जेस्‍चर-कंट्रोल्‍ड फीचर्स के साथ आते हैं, जो एयर कूलर को ऑन करने की एक व्‍यक्ति के हाथ की गति (हाथ को बायें से दायें ले जाकर) को भांप लेते हैं और पंखे की स्‍पीड को लो-मिड-हाई तक पहुंचा देते हैं। इन नये एयर कूलर्स में जियो-फेंस टेक्‍नोलॉजी भी है, जो लोकेशन सेंसिंग की एक इंटेलिजेंट कार्यात्‍मकता है, जो उपभोक्‍ता की निकटता के आधार पर एयर कूलर के संचालन को सक्रिय कर देती है। हिंदवेयर स्‍पेक्‍ट्रा आई-प्रो 36एल का मूल्‍य 15990 रू. है, जबकि हिंदवेयर एक्‍युरा आई-प्रो 70एल एयर कूलर का मूल्‍य 17490 रू. है।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड (एसएचआईएल) के सीईओ और होल टाइम डायरेक्‍टर श्री राकेश कौल ने कहा, ‘’एसएचआईएल में हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है उपभोक्‍ता के हाथ में ताकत देना और नए-नए उत्‍पादों तथा टेक्‍नोलॉजीस के साथ हमारा लक्ष्‍य देशभर में एक खुशहाल उपभोक्‍ता अनुभव’ देना है। भारत के घरों में आईओटीआधारित उत्‍पादों के इस्‍तेमाल में देखने योग्‍य उछाल के साथ यह देश कनेक्‍टेड होम अप्‍लायंसेज के लिये एक बड़े बाजार के रूप में उभरा है। इस बढ़ती जरूरत को देखते हुए हम आईओटी एयर कूलर्स की एक श्रृंखला और महत्‍वपूर्ण खोज वाला हमारा उत्‍पाद हिन्‍दवेयर स्‍नोक्रेस्‍ट आई-फोल्‍ड लॉन्‍च करके उत्‍साहित हैं। हिंदवेयर स्‍नोक्रेस्‍ट आई-फोल्‍ड भारत का पहला फोल्‍डेबल एयर कूलर हैजो उपभोक्‍ता के जीवन को आसान बनाने के लिये रणनीतिक रूप से डिजाइन किया गया है। यह नई उत्‍पाद श्रृंखला नवाचार को हमेशा उपभोक्‍ता अनुभव के केन्‍द्र में रखने की हमारी फिलोसॉफी का प्रमाण है।‘’

 इंटेलिजेंट तरीके से इंटीग्रेटेड आई-प्रो कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स की फ्‍यूचरिस्टिक श्रृंखला तेजी से उभर रहे आईओटी सेगमेंट में हिंदवेयर अप्‍लायंसेज की सफलता पर जोर देती है और उसके आईओटी इको सिस्‍टम- हिंदवेयर कनेक्‍ट के माध्‍यम से स्‍मार्ट होम्‍स बनाने का मार्ग प्रशस्‍त कर रही है। यह प्रीमियम प्रोडक्‍ट रेंज स्‍मार्ट होम ऑटोमेशन के शुरूआती अपनाने वालों और विकसित हो चुके यूजर्स के लिये बनाई गई है। सभी उत्‍पाद स्‍मार्ट ऑटोमेशन से जीवन को आसान बनाने और बेजोड़ फीचर्स देने के लिए डिजाइन किये जाते हैं, जैसे जियो-फेंसिंग और वाई-फाई डायरेक्‍ट और एलेक्‍सा-कंट्रोल्‍ड फीचर्स।

 हिंदवेयर अप्‍लायंसेज देश में सबसे तेजी से बढ़ रहीं कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स कंपनियों में से एक है, जो आज के आधुनिक उपभोक्‍ता की जीवनशैली के लिये प्रासंगिक उत्‍पादों की पेशकश कर रही है और उसका हर उत्‍पाद भारत में बेहतर घरों को एक सच्‍चाई बनाने में योगदान दे रहा है। अभी भारत में सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड (एसएचआईएल) के पास 10323 से ज्‍यादा रिटेल दुकानों, 1062 से ज्‍यादा वितरक भागीदारों और 709 से ज्‍यादा आधुनिक रिटेल स्‍टोर्स का एक नेटवर्क है। इस कंपनी के पास आईओटी इनेबल्‍ड उपकरणों की एक विशाल श्रृंखला है, जैसे वाटर प्‍यूरीफायर्स, वाटर हीटर्स, एयर प्‍यूरीफायर्स, चिमनी और एयर-कूलर्स।

About Manish Mathur