Editor-Manish Mathur
जयपुर 10 मार्च 2021 – देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- एक्सिस बैंक ने काॅन्टेक्ट लैस पेमेंट डिवाइसेज लाॅन्च करते हुए संपर्क रहित पेमेंट साॅल्यूशन की दुनिया में कदम रख दिए हैं। बैंक ने अपने खुद के पहनने योग्य संपर्क रहित ऐसे पेमेंट टूल्स लाॅन्च किए हैं, जो ग्राहकों के बजट के अनूकूल भी हैं। एक्सिस बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन करने और इनका निर्माण करने के लिए Thales and Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
अपने पहनने योग्य उपकरणों के ब्रांड ‘वीयर एन पे’ के लॉन्च के साथ, एक्सिस बैंक पहनने योग्य उपकरणों की एक नई लाइन शुरू करने वाला पहला बैंक बन गया है। ये ऐसे टूल्स हैं, जिन्हें मौजूदा एक्सेसरीज में शामिल किया जा सकता है या जिनकी सहायता से आसानी से कॉन्टेक्टलैस ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया जा सकता है। ये उपकरण विभिन्न प्रकार की एक्सेसरीज जैसे बैंड, की चेन और वॉच लूप में आते हैं जो व्यावहारिक उपयोग के लिहाज से आसान हैं और ग्राहकों के लिए 750 रुपए की किफायती दर पर उपलब्ध हैं।
पहनने योग्य ये टूल्स सीधे ग्राहकों के बैंक खाते से जुड़े हुए हैं और नियमित डेबिट कार्ड की तरह कार्य करते हंै। यह किसी भी ऐसे व्यापारी से खरीद करने की अनुमति देता है जो संपर्क रहित लेनदेन को स्वीकार करता है। वीयर एन पे डिवाइस फोन बैंकिंग के माध्यम से या किसी भी एक्सिस बैंक शाखा में खरीदे जा सकते हैं। गैर-ग्राहक भी वीडियो केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन या अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाकर खाता खोलकर वीयर एन पे डिवाइस का आनंद ले सकते हैं।
लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए एक्सिस बैंक के ईवीपी और हेड-कार्ड्स और पेमेंट्स संजीव मोघे ने कहा, ‘‘डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या के साथ हमें संपर्क रहित भुगतान की दुनिया में एक बड़ा अवसर नजर आ रहा है। महामारी के बाद के दौर में भी सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए निश्चित तौर पर काॅन्टेक्टलेस पेमेंट का सिलसिला आगे बढे़गा। हमें लगता है कि संपर्क रहित भुगतान में ही भारत में भुगतान उद्योग का भविष्य छिपा है। इस बाजार में अपना शेयर बढ़ाने के लिए हमने ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली कीमतों पर वीयर एन पे टूल्स जारी किए हैं। ये टूल्स न केवल रिलेवेंट हैं, बल्कि इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये बड़ी आसानी से सुरक्षित मोड में संपर्क रहित भुगतान की सुविधा प्रदान करते हंै। साथ ही, इनका अनूठा डिजाइन इन्हें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाता है और इस तरह रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए कैशलेस लेनदेन को अपनाने का सिलसिला बढ़ जाता है। हमें विश्वास है कि ‘वीयर एन पे’ कार्यक्रम हमारे ग्राहकों के लिए एक आकर्षक मूल्य प्रस्ताव साबित होगा।’’
थेल्स इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और कंट्री डायरेक्टर इमैनुएल डी रोक्फ्यूइल ने कहा, ‘‘थेल्स हमेशा से ही अभिनव और सुरक्षित डिजिटल समाधान लॉन्च करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। हमें भारत में इस अभिनव संपर्क रहित भुगतान अनुभव के साथ एक्सिस बैंक से साझेदारी करने की खुशी है। वर्तमान समय नए सुरक्षित भुगतान के तरीकों की खोज करने के लिए उपयुक्त है और इसी लिहाज से ऐसे वीयर एन पे टूल्स जारी किए गए हैं, जो ग्राहकों के बजट के अनुकूल हैं। हम अपने ग्राहकों की पूर्ण डिजिटल क्षमता को उजागर करने के लिए तत्पर हैं और इस तेजी से विकसित होते ईको सिस्टम में उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’
मास्टर कार्ड के सीओओ-साउथ एशिया विकास वर्मा ने कहा, ‘‘मास्टरकार्ड लगातार उन तकनीकों का नवाचार कर रहा है, जो सुरक्षित और निर्बाध रूप से लोगों के दैनिक जीवन में संपर्क रहित भुगतान को एकीकृत करती हैं। त्वरित और सुविधाजनक अनुभव के साथ संयुक्त रूप से सुरक्षा के उच्चतम मानकों के साथ इन नए टूल्स को लॉन्च करने में हम एक्सिस बैंक के साथ कदम बढ़ाते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं, काॅन्टेक्टलेस पेमेंट की दुनिया मंे वीयरेबल टूल्स की बहुत अहमियत है और एक्सिस बैंक के ये टूल्स भी एक सुरक्षित और समावेशी ईको सिस्टम का निर्माण करने की दिशा में मास्टरकार्ड की कोशिशों का एक और प्रमाण है।’’
चाहे कोई जॉग के लिए बाहर निकले या किराने की दुकान पर जा रहा हो या बस कॉफी के लिए बाहर निकलने का इरादा हो, इन वीयरेबल टूल्स की सहायता से वॉलेट या फोन पर आपकी निर्भरता कम हो जाती हैं। इन टूल्स को अपने साथ ले जाना बेहद आसान है, और न्यूनतम घुसपैठ के साथ उपयोगकर्ताओं के दैनिक जीवन में घुल-मिल जाते हैं। इनका इस्तेमाल करते हुए आपको 5000 रुपए तक के लेनदेन के लिए पीओएस मशीन पर इसे लहराना होगा और एक पिन नंबर डालने पर आपका लेनदेन पूरा हो जाएगा। इसके साथ अनेक सुविधाएं भी ग्राहकों को दी जा रही हैं, जैसे 10 प्रतिशत कैशबैक, डाइनिंग पार्टनर्स के साथ अनेक आॅफर्स और खरीद सीमा के 100 प्रतिशत तक धोखाधड़ी देयता कवर।’
प्रोडक्ट की रेंज के लिए देखें- https://youtu.be/EY7wNNNhAZY
वीयर एन पे के बारे में और अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- www.axisbank.com/wearnpay