Editor-Manish Mathur
जयपुर 14 मार्च 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इंजीनियरिंग में नवीनतम चुनौतियों और अवसरों विषय पर आज उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया I इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ के मूल्यवान शब्दों द्वारा किया गया I इस अवसर पर सीटीएई डीन डॉ. अजय कुमार शर्मा सहित विश्वविद्यालय के एस.ओ.सी. मेंबर, विभागाध्यक्ष डॉ. आर. आर. जोशी, डॉ. रोहित भाकर, MNIT, जयपुर एवं महाविद्यालय TEQIP समन्वयक डॉ. महेश कोठारी, आयोजन सचिव डॉ. नवीन जैन एवम् डॉ. जय कुमार, कांफ्रेंस समन्वयक डॉ. नवनीत अग्रवाल एवम् त्रिलोक गुप्ता तथा विदेशी मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आज के युग में आने वाली सभी चुनोतियो का समाधान करने की क्षमता भी प्रोद्योगिकी में समाहित है I उन्होंने कहा कि प्रोद्योगिकी का उचित उपयोग कर कृषि में ही नहीं वरन अन्य सभी क्षेत्रो में प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी एवम् प्रोफिताबिलिटी को बढाया जा सकता हैं I डॉ. राठौड़ ने कहा की समावेशी पहुंच के द्वारा हम आने वाले समय में प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं I
आई. ओ. टी. डिजिटल सुरक्षा और वर्तमान डिजिटल वातावरण में गोपनीयता में चुनौतियों पर एक ज्ञानपूर्ण भाषण, अमेरिका से डॉ. हीना राठौर द्वारा दिया गया i इंजीनियरिंग में नवीनतम चुनौतियों और अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का आयोजन इन क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षाविदों और उद्योग के शोधकर्ताओं और डेवलपर्स को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया गया है। सम्मेलन में इंजीनियरिंग और विज्ञान के सभी पहलुओं पर मुख्य व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ (मौखिक और ई-पोस्टर) होंगी। यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस TEQIP सीटीएई, एमपीयूएटी, उदयपुर द्वारा प्रायोजित है। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम विकास और तकनीकी अनुसंधानों पर कुल सात तकनिकी सत्रों में चुनिदा 65 शोध पत्रों का वाचन किया जायेगा I
कांफ्रेंस के प्रथम दिन आज तीन तकनिकी सत्रों में कुल 27 शोध पत्रों का वाचन किया गया I आज के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ हीना राठौड़ Texas University, USA एवम् द्वतीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. रेड्डी, कनाडा रहे I
कॉन्फ्रेंस के मुख्य आयोजनकर्ता डॉ. नवीन जैन, डॉ. जय कुमार, डॉ. त्रिलोक गुप्ता एवं डॉ. नवनीत अग्रवाल हैं। कार्यक्रम के अंत में कांफ्रेंस समन्वयक डॉ. नवनीत अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया I कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिका गुलाटी ने किया I