एच.जी. की पाठशाला प्रोग्राम के तहत जयपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में पीने के पानी एवं शौचालयों का निर्माण

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 15 मार्च 2021 – एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत संचालित एच.जी. की पाठशाला प्रोग्राम के तहत जयपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में पीने के पानी एवं शौचालयों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इन निर्माण कार्यों के तहत जिले के 5 सरकारी विद्यालयों राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी, राजकीय महात्मा गाँधी अँग्रेजी माध्यम विद्यालय गाँधी नगर , राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांग्यावास मानसरोवर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीली की तलाई में शौचालय एव पीने के पानी हेतु वॉटर एरिया का निर्माण किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाए मिल सके।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीली की तलाई में एच.जी. की पाठशाला प्रोग्राम के तहत विद्यालयों मे पीने के पानी, शौचालयों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ पीली की तलाई पार्षद श्री पूरण चंद सैनी, कमेटी चेयरमेन श्री ईश्वर लाल सैनी की उपस्थिती मे किया गया। विद्यालय मे चल रहे निर्माण कार्यों का जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) जयपुर श्री रामचन्द्र पिलनिया द्वारा जायजा लिया गया तथा साथ ही कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुये अन्य जरूरतमंद राजकीय विद्यालयों को जोड़ने का अनुरोध किया। इस दोरान विद्यालय संस्था प्रधान, मोइनी फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

About Manish Mathur