Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 18 मार्च 2021 – तेज़ी से विकसित होती ई-टेल प्लेयर डीलशेयर ने श्री भुपेश गुप्ता को सीनियर डायरेक्टर-एचआर नियुक्त करने की घोषणा की है। श्री गुप्ता, जो पहले ग्लोरोड के साथ डायरेक्टर-एचआर की भूमिका निभा रहे थे, वे अब डीलशेयर में उच्च प्रदर्शन करने वाली टीम के निर्माण के लिए ज़िम्मेदार होंगे। भुपेश आईआईटी दिल्ली के 2002 बैच से ग्रेजुएट हैं और उनके पास कई स्टार्ट-अप्स जैसे अमागी मीडिया लैब्स, ग्वायनीबी, ब्लूस्टोन की प्रतिभाशाली टीम बनाने और अपनी खुद की कन्सल्टिंग फर्म क्रिज़ालिस कन्सल्टिंग शुरू करने का 19 साल का अनुभव है।
इस नियुक्ति का समाचार देते हुए श्री विनीत राव, संस्थापक एवं सीईओ, डीलशेयर ने कहा, ‘‘सीनियर डायरेक्टर-एचआर के रूप में श्री भुपेश गुप्ता का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। 19 साल से अधिक अनुभव के साथ भुपेश उच्च प्रदर्शनवाली टीम एवं प्रतिभा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में सक्रिय रहे हैं। अपने इस अनुभव के साथ वे हमारे संसाधनों को सशक्त बनाने में सामरिक भुमिका निभाएगंे। हमारे मौजूदा विकास दृष्टिकोण के साथ, ब्राण्ड के लिए मजबूत नेटवर्क का निर्माण करना बेहद महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि भुपेश लीडरशिप टीम के साथ इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’
अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए श्री भुपेश गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर- एचआर, डीलशेयर ने कहा, ‘‘डीलशेयर के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। विकास की अगली लहर के साथ डिजिटल भारत लाखों यूज़र्स को सशक्त बनाएगा। डीलशेयर ने आम लोगों के डिजिटल सशक्तीकरण और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए अनूठे मंच का निर्माण किया है। डीलशेयर के संस्थापकों के पास कारोबार, तकनीक एवं संचालन का बेहतरीन अनुभव है, उन्होंने उल्लेखनीय विकास का प्रदर्शन किया है। हम अपने संचालन का पैमाना बढ़ा रहे हैं और ऐसे में सही लोगों का हमारे साथ जुड़ना विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि मुझे डीलशेयर के लिए टीम निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, इस यात्रा को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।’’
यह डीलशेयर के सीएक्सओ स्यूट का दूसरा संस्करण है। कुछ ही सप्ताह पहले डीलशेयर ने श्री मनीष गर्ग को चीफ़ स्टैªटेजी आॅफिसर नियुक्त किया था।
हाल ही में डीलशेयर ने सीरीज़ सी फंडिंग के दौरान 21 मिलियन डाॅलर की धनराशि जुटाई थी। कंपनी तकनीक के विकास एवं प्रतिभा के निर्माण द्वारा भारत में अपने विस्तार पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। सीएक्सटो टीम में यह नया बदलाव विकास की इस यात्रा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।