उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनने का संकल्प लें – डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़

Editor-Ravi Mudgal 
जयपुर 18 मार्च 2021  – सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा उपभोक्ता जागरूकता पर एक भव्य रैली का आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसरमें आयोजित किया गया। रेली का शुभारंभ हरी झण्डी देते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी अतिथिगण डाॅ. एस.के.शर्मा, डाॅ. मीनू श्रीवास्तव, श्री प्रमोद झंवर, डाॅ. विरेन्द्र नेपालिया, डाॅ. नीता लोढ़ा, डाॅ. हेमू राठौड़, डाॅ. जयमाला दवे की उपस्थिति में किया गया। इसके उपरान्त माननीय कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड की  अध्यक्षता में एक परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा का शुभारम्भ करते हुए डाॅ. मीनू श्रीवास्तव ने सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को विश्व उपभोक्ता दिवस के विषय में जानकारी दी। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अनेकों उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब मिलकर उपभोक्ता के रूप में अधिकारों व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनने का संकल्प लें। सुश्री सीमा द्विवेदी, विभागाध्यक्ष, संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग एवं आयोजन सचिव ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम- 2019 के महत्व को समझाया।
मारूति सेवा समिति के संचालक श्री प्रमोद झवंर ने उपभोक्ताओं के साथ होने वाले धोखाधड़ी व उनसे बचाव के विषय में विस्तृत जानकरी प्रदान की। कार्यक्रम के अंतर्गत उपभोक्ता के अधिकारों एवं जिम्मेदारियों व समस्याओं को एक नवीनतम एवं रोचक स्वरूप में सांपसीढ़ी के परंपरागत खेल के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा खेल का विमोचन किया गया जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसकी विजेता वित्त नियंत्रक श्रीमती मंजूबाला रही। कार्यक्रम में बीएससी द्वितीय वर्ष, एमएससी एवं पीएचडी के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही। जिसमें अंजली जुयाल, साक्षी मिश्रा, सरिता एवं नीलेश कोहली आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

About Manish Mathur