अमरुद की वैज्ञानिक तरीके से खेती अपनाने हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Editor-Ravi Mudgal     
  जयपुर 22 मार्च 2021  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित फल परियोजना द्वारा जनजाति किसानों के लिए उद्यानिकी फार्म पर अमरुद की वैज्ञानिक तरीके से खेती अपनाने हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 जनजाति किसानों ने भाग लिया।
किसानों को अमरुद की उन्नत किस्मों तथा फल बाड़ी लगाने की वैज्ञानिक तकनीक के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. रेखा व्यास ने किसानों को अमरूद की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ कमाने की सलाह दी तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रत्येक किसान को उन्नत किस्म के 40 पौधे, उर्वरक, कीटनाशी दवा और स्प्रेयर मशीन का वितरण किया। परियोजना प्रभारी डॉ. एस. एस. लखावत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

About Manish Mathur