Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 22 मार्च 2021 – हिंदुजा समूह की जनकल्याणकारी शाखा हिंदुजा फाउंडेशन ने विश्व जल दिवस के अवसर पर अपने प्रमुख जल जीवन कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को नए सिरे से दोहराया है।
अपनी बहुआयामी सीएसआर गतिविधियों के तहत हिंदूजा समूह में पानी सबसे प्रमुख मुद्दों में से एक है। 2020 में, समूह ने जल संरक्षण और जल स्रोतों के जीर्णोद्धार कार्यों पर 34 करोड़ रुपए खर्च किए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से 53000 हैक्टेयर से अधिक भूमि का उपचार किया गया है। यह जमीन कुल मिलाकर 1 लाख फुटबॉल मैदानों के बराबर होती है। इसके अलावा, लगभग 25000 ओलंपिक स्विमिंग पूल (219 मिलियन घन फुट) की भंडारण क्षमता बनाई गई है। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 629 मिलियन लीटर सुरक्षित पेयजल का वितरण भी किया गया है – लगभग 31 मिलियन जैरीकेन के बराबर।
हिंदुजा फाउंडेशन के प्रेसीडेंट पॉल अब्राहम ने इन उपलब्धियों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘आज हमने जल प्रबंधन के मामले में दुनिया के अग्रणी संगठनों में से एक होने का दर्जा हासिल कर लिया है। आगे बढ़ते हुए, हमारा लक्ष्य अनेक और लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण असर डालना है। हिंदुजा फाउंडेशन और समूह की कंपनियां अपने देश में जल सुरक्षा से संबंधित मुहिम का समर्थन करने के लिए जमीनी संगठनों और सरकार के साथ मिलकर काम करेंगी।’’
देश भर में जल निकायों की संख्या को बढ़ाने के लिए एनजीओ साझेदारों के साथ समूह की सभी कंपनियों के 2400 स्वयंसेवकों ने मिलकर बड़े पैमाने पर दूषित या सूख चुके जल स्रोतों की बहाली के लिए मिलकर काम किया है।
हिंदुजा फाउंडेशन के फ्लैगशिप जल जीवन कार्यक्रम के तहत शुरू की गई कुछ प्रमुख पहलों में शामिल हैं – हिंदुजा समूह की विभिन्न कंपनियों द्वारा देशभर में उनकी सभी सुविधाओं, कार्यालयों और शाखाओं में वाटर पाॅजिटिव की दिशा में काम करना।
हम झील, तालाबों, टैंकों, नालियों, नदियों और कदम कुओं जैसी जल संरचनाओं को बहाल करने में भी भागीदारी निभाते हैं, साथ ही सुरक्षित पेयजल का वितरण करते हैं, 200 मिमी से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में रूफटाॅप हार्वेस्टिंग का काम करते हैं और पानी की आपूर्ति और मांग दोनों को देखते हुए आर्द्रभूमि और हिमालयी स्प्रिंग्स की पुनस्र्थापना और वाटरशैड डेवलपमेंट के कार्यों पर भी ध्यान देते हैं।
हिंदुजा फाउंडेशन के प्रेसीडेंट पॉल अब्राहम ने आगे कहा, ‘‘यह पूरे समूह में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। हमारा मुख्य मिशन पानी से संबंधित आॅपरेशनल रिस्क को कम करके और राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर वाटर पाॅजिटिव समूह के रूप में उभरना है। जल संरक्षण आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हम अपने फ्लैगशिप जल-जीवन कार्यक्रम के तहत जल सुरक्षा पर जोर देने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगांे की जिंदगी में परिवर्तन लाया जा सके।’’
हिंदुजा फाउंडेशन का जल जीवन कार्यक्रम वर्तमान में भारत के 18 राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा में संचालित किया जा रहा है।