Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 23 मार्च 2021 – गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है, ने आज घोषणा की कि इसका बिजनेस गोदरेज अप्लायंसेज भारत का पहला ऐसा अप्लायंसेज ब्रांड है जिसने अपने डीप फ्रीजर्स रेंज के लिए बीईई रेटिंग्स को अपनाया है और इन एनर्जी रेटिंग्स को प्राप्त करेगा। अब यह अपने उपभोक्ताओं को फ्रोजेन फूड्स स्टोर करने के लिए 4 स्टार और 3 स्टार रेटिंग वाले डीप फ्रीजर्स उपलब्ध करायेगा। पर्यावरण के प्रति अपनी संकल्प पर अमल करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज ने डीप फ्रीजर्स की अपनी रेंज के लिए बीईई स्टार रेटिंग लेब्लस हासिल करने के स्वैच्छिक चरण में हाल ही में हिस्सा लिया। इसके साथ ही, गोदरेज डीप फ्रीजर्स, बीईई स्टार रेटिंग हासिल करने वाले इंडस्ट्री के पहले डीप फ्रीजर्स बन गये हैं। गोदरेज डीप फ्रीजर्स में न केवल ऊर्जा की कम खपत होती है बल्कि इनसे कार्बन डाइ-ऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होता है। गोदरेज ब्रांड लगातार अपनी ऐसी शोध एवं विकास पहलों पर जोर देता रहा है जिनसे ऐसे उत्पाद डिजाइन किये जा सकें जिनकी प्रमुख विशेषताओं में से एक उनकी कम ऊर्जा खपत हो।
गोदरेज एज – पेंटा सीरीज डीप फ्रीजर्स 4 स्टार और 3 स्टार एनर्जी रेटिंग्स में उपलब्ध हैं। ग्राहक आगे दिये गये लिंक पर जाकर स्टार लेबल्ड प्रोडक्ट्स को खुद देख सकते हैं – https://www.beestarlabel.com/SearchCompare
पिछले वर्ष एनर्जी-एफिशिएंट इंडिया के निर्माण की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने डीप फ्रीजर्स और लाइट कॉमर्शियल एयर कंडिशनर्स (एलसीएसी) के लिए ‘स्टार लेबलिंग प्रोग्राम’ उपलब्ध कराया। रेफ्रिजरेटर्स की तरह ही डीप फ्रीजर्स का भी 24×7 उपयोग होता है, ताकि उसमें रखे गये सामान लंबे समय तक टिके रह सकें। लंबा उपयोग और अधिक ऊर्जा खपत को ध्यान में रखते हुए, स्टार लेबल्ड एवं अधिक ऊर्जाक्षम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ग्राहकों को काफी बचत होगी।
सुविधा के लिहाज से और अब महामारी काल में सुरक्षा के लिहाज से भी ग्राहक बार-बार स्टोर्स पर जाने से बच रहे हैं; ऐसे में घर पर अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री और खासकर फ्रोजेन फूड प्रोडक्ट्स को स्टोर करने की आवश्यकता पिछले वर्ष में काफी बढ़ गयी है। नतीजतन, रिटेलर्स के लिए भी ज्यादा सामान स्टोर करने के लिए कम ऊर्जा खपत वाले कोल्ड स्टोरेज समाधान आवश्यक हो गये हैं। भारतीय डीप फ्रीजर मार्केट को 14.4 प्रतिशत के अनुमानित सीएजीआर पर वर्ष 2026-27 तक 2300 करोड़ रु. तक हो जाने का अनुमान है। वर्ष 2015-16 में यह 600 करोड़ रु. का बाजार था।
स्टार लेबलिंग के बारे में टिप्पणी करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, श्री कमल नंदी ने कहा, ”हमें गर्व है कि हम डीप फ्रीजर इंडस्ट्री के पहले ऐसे ब्रांड हैं जिसे बीईई एनर्जी स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। हम उच्च कार्यक्षमता और किफायती ऊर्जा खपत वाले, इको-फ्रेंड्ली समाधान उपलब्ध कराने के हमारे वचन पर कायम हैं। यही कारण है कि हम उन पहली कंपनियों में से एक थे जिन्होंने स्वेच्छा चरण के दौरान बीईई के लिए अपना पंजीकरण कराये। हम सांगठनिक रूप से एनर्जी एफिशिएंसी अभियान के शुरुआत से ही सक्रियतापूर्वक इसके साथ जुड़े हैं और हम भविष्य में भी इससे जुड़े रहेंगे।”