snapdeal-rolls-out-fast-track-payments-for-sellers
snapdeal-rolls-out-fast-track-payments-for-sellers

स्नैपडील ने लाॅन्च किया होली ई-स्टोर

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 23 मार्च 2021 भारत के अग्रणी वैल्यू ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील ने आज अपने होली स्टोर के लाॅन्च की घोषणा की है जिसके तहत उपभोक्ता त्योहार संबंधी सामान जैसे गुलाल, वाॅटर-गन पिचकारी, पूल, रेडीमेड फूड आइटम जैसे सूखे मेवे और मिठाईयों के पैक आदि पर 70 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

उपभोक्ताओं को खरीददारी का आसान अनुभव प्रदान करने के लिए यह स्टोर लाॅन्च किया गया है, इसमें तीन मुख्य कैटेगरीज़ -टाॅप सैलर्स, पार्टी असेन्शियल्स और होम केयर प्रोडक्टस- में प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। विभिन्न कीमतों पर उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ यह ई-स्टोर अपने उपभोक्ताओं को स्थानीय बाज़ार जैसी खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।

‘‘टीकाकरण शुरू होने के साथ, देश में महामारी के बाद संभतया पहली बार, लोग सावधानी बनाए रखते हुए अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं। इस साल स्नैपडील का होली स्टोर उपभोक्ताओं के लिए बेहतर रोमांच लेकर आया है। उपभोक्ताओं को उत्पादों की व्यापक रेंज जैसे वाॅटरप्रूफ स्पीकर, होली थीम पार्टी आईटम जैसे हैट, स्ट्रीमर, बैलून और टी-शर्ट्स आदि उपलब्ध कराने के लिए हम स्थानीय निर्माताओं और विक्रेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया।

स्नैपडील कार, फर्नीचर आदि के लिए डिस्काउन्ट के साथ प्रोटेक्टिव कवर भी लेकर आया है ताकि उपभोक्ताओं के लिए होली की मस्ती में कोई रूकावट न आए। होली के त्योहार के साथ गर्मियों का सीज़न शुरू हो जाता है, ऐसे में स्नैपडील परिधानों, कुर्ती, किड्सवियर और मैन्सवियर की रेंज पर 60-70 फीसदी छूट के आॅफर लेकर आया है, जो रु 199 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा उपभोक्ता आईडीबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 25 फीसदी का अतिरिक्त इन्सटेन्ट डिस्काउन्ट भी पा सकते हैं, जिसके लिए कोई न्यूनतम लेनदेन सीमा नहीं है।

साथ ही स्किनकेयर आइटम जैसे एलोवेरा जैनल सनस्क्रीन, तेल, घर की साफ-सफाई का सामान जैसे मैजिक माॅप, विंडो स्प्रे, क्लीनिंग क्लोथ, दस्ताने और डिस्पोज़ेबल बैग पर भी विशेष छूट के आॅफर पेश किए गए हैं।

स्नैपडील के बारे मे
स्नैपडील भारत का सबसे बड़ा वैल्यू-फोकस्ड ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस है। जिसके 500,000 से अधिक पंजीकृत विक्रेता हैं और इस प्लेटफाॅर्म पर और 213 मिलियन से अधिक लिस्टिंग्स हैं। हर माह 70 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता स्नैपडील पर विज़िट करते हैं और इनकी व्यापक कैटलाॅग में से अपनी पसंद का सामान खरीदते हैं।

स्नैपडील, खासतौर पर दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों मंे भारत के ई-काॅमर्स सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्नैपडील बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक उचित कीमत के उत्पाद पहुंचाने के लिए ब्राण्डेड उत्पादों एवं शहरी उपभोक्ताओं के दायरे से बाहर जाकर ई-कामर्स के विस्तार के लिए प्रयासरत है।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करेंwww.snapdeal.com या मेल करें pressoffice@snapdeal.com
या pressoffice@snapdeal.com

About Manish Mathur