metlife-foundation-provides-over-usd-600000-in-funding-to-non-profit-organizations-to-address-hardships-across-indian
metlife-foundation-provides-over-usd-600000-in-funding-to-non-profit-organizations-to-address-hardships-across-indian

मेटलाइफ फाउंडेशन ने भारतीय समुदायों की कठिनाइयां दूर करने हेतु अलाभकारी संगठनों को 600,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की फंडिंग दी

Editor-Rashmi Sharma 

जयपुर 26 मार्च 2021 – समुदायों को अधिक मजबूत बनाने के अपने संकल्‍प के अनुसार, मेटलाइफ फाउंडेशन भारत में कोविड-19 के स्‍वास्‍थ्‍यगत एवं वित्‍तीय प्रभाव को कम करने और समुदायों को सशक्‍त बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु कई अलाभकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

सीड्स इंडिया ने मेटलाइफ फाउंडेशन द्वारा प्रदत्‍त वित्‍तीय सहायता का उपयोग मुंबई, बेंगलुरू, वायनाड, देहरादून और हरिद्वार के 2,800 से अधिक परिवारों को सूखा राशन, हाइजिन किट्स एवं वित्‍तीय राहत प्रदान करने में किया। लॉकडाउन के दौरान परिचालन हेतु सरकारी अनुमति मिल जाने के साथ, सीड्स इंडिया की फिल्‍ड टीमों ने व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर स्‍थानीय प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम किया, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके जिन्‍हें भोजन एवं पूरक निधियों (सप्‍लीमेंट्री फंड्स) की सख्‍त आवश्‍यकता थी।

मेटलाइफ फाउंडेशन ने ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के साथ काम करते हुए बिहार के नवादा जिले और महाराष्‍ट्र के विदर्भ के 1,225 असहाय परिवारों को बिना शर्त नकद राशि अंतरित की, जिसका लाभ कुल 6,000 से अधिक लोगों को मिला। महामारी के चलते जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई थी, उन्‍हें यह आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। ग्रामीण ने ‘ग्रामीण4गिविंग’ ऐप्‍प और ऑन-द-ग्राउंड मौजूदगी का उपयोग करके कठिनाई से जूझ रहे लोगों की पहचान की।

महामारी से प्रभावित बच्‍चों की सहायता के लिए, मेटलाइफ फाउंडेशन रूमटूरीड के साथ मिलकर काम कर रहा है और कम आमदनी वाले परिवारों के 100 से अधिक बच्‍चों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहायता दे रहा है। इसने आसरा ट्रस्‍ट के साथ मिलकर शेल्‍टर केयर में रहने वाले 75 से अधिक असहाय बच्‍चों को आवास और पौष्टिक भोजन उपलब्‍ध कराया है।

इसके अलावा, मेटलाइफ फाउंडेशन ने बिहार के मधुबनी जिले की महिलाओं की सहायता के लिए हाल ही में

दृष्टि के सहयोग से तीन-वर्षीय प्रोग्राम शुरू किया। इस प्रोग्राम के जरिए महिलाओं के लिए आय उत्‍पादक अवसरों को बढ़ाया गया और शहरी बाजार से जोड़ने के लिए आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस पहल से एक समयावधि में 6,300 परिवारों को लाभान्वित होने का अनुमान है।

इन पहलों के बारे में बताते हुए, कृष्‍ण ठक्‍कर, निदेशक – एशिया क्षेत्र, मेटलाइफ फाउंडेशन ने बताया, ”मेटलाइफ फाउंडेशन का उद्देश्‍य समुदायों को अधिक मजबूत बनाने में सहायता करना है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सबसे कारगर तरीकों की पहचान करने हेतु भारत के इन विश्‍वसनीय संगठनों के साथ सहयोग करके, फाउंडेशन ने देश के स्‍थानीय समुदायों को तुरंत सहायता प्रदान की और उनकी रिकवरी में सहयोग दिया।”

अनुदानों के बारे में बताते हुए, पीएनबी मेटलाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री आशीष कुमार श्रीवास्‍तव ने कहा, ”कोविड-19 ने अधिकांश लोगों के दैनिक जीवन को संकट के कगार पर ला खड़ा किया है। भारत में निम्‍न आय वर्ग वाले अधिकांश परिवारों पर इसका गंभीर आर्थिक प्रभाव पड़ा है। हमें गर्व है कि मेटलाइफ फाउंडेशन, भारत के कमजोर वर्गों की स्‍वास्‍थ्‍य, वित्‍तीय एवं आर्थिक चुनौतियों को दूर करने में सहायता कर रहा है।”

 मेटलाइफ फाउंडेशन के विषय में

 मेटलाइफ फाउंडेशन, दुनिया के निम्‍न एवं मध्‍यम आय वाले लोगों के लिए अवसरों का विस्‍तार करने हेतु वचनबद्ध है। हम अलाभकारी संगठनों और सामाजिक उद्यमों के साथ मिलकर वित्‍तीय स्‍वास्‍थ्‍य समाधान तैयार करते हैं और इसके प्रभाव को बढ़ाने में सहयोग देने हेतु मेटलाइफ इम्‍प्‍लॉयी वालंटियर्स को जोड़ते हुए समुदायों को मजबूत बनाते हैं। मेटलाइफ फाउंडेशन की स्‍थापना, कॉर्पोरेट योगदानों एवं सामुदायिक सहभागिता के मेटलाइफ की दीर्घकालिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए वर्ष 1976 में हुई थी। वर्ष 2020 के अंत के बाद से अपनी फंडिंग से, मेटलाइफ फाउंडेशन ने 900 मिलियन डॉलर से अधिक का अनुदान दिया और 85 मिलियन डॉलर का प्रोग्राम-संबंधी निवेश किया, ताकि मेटलाइफ जिन समुदायों के बीच परिचालन करता है उन्‍हें सकारात्‍मक सहयोग प्रदान किया जा सके। हमारा वित्‍तीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्य 42 देशों के 13.4 मिलियन निम्‍न एवं मध्‍यम आय वाले व्‍यक्तियों तक पहुंच चुका है। मेटलाइफ फाउंडेशन के बारे में अधिक जानकारी हेतु, metlife.org पर जाएं।

 पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्‍योरेंस कपंनी लिमिटेड के विषय में

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (PNB MetLife), भारत की शीर्ष 10 जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है। इसके शेयरधारकों में मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी (‘‘MIHL), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, एम. पल्लोनजी ग्रुप एवं अन्य प्राइवेट निवेशक सम्मिलित हैं। एमआईएचएल व पीएनबी इसके बड़े शेयरधारक हैं। अधिक जानकारी के लिए, twitter @PNBMetLife1, www.facebook.com/PNBMetLife पर हमें फॉलो करें या www.pnbmetlife.com पर जाएं

·         “पीएनबी” (PNB) और “मेटलाइफ” (MetLife) मार्क्‍स, क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक और मेट्रोपॉलिटन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं। पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इन मार्क्‍स का लाइसेंस प्राप्त उपयोगकर्ता है ”।

About Manish Mathur