Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 26 मार्च 2021 – केरल में कोविड संबंधी मामलों के बढ़ने के साथ ही स्पाइसहैल्थ ने आज केरल मेडिकल सर्विसेज काॅर्पोरेशन (केएमएससीएल) के साथ भागीदारी में कासरगोड, पलक्कड़ और त्रिशूर में अपनी मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाएँ शुरू करने की घोषणा की। इन प्रयोगशालाओं में रियल-टाइम पॉलीमर्ज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) परीक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।
हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दिल्ली के बाद केरल पांचवा राज्य है जहाँ स्पाइसहैल्थ ने मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित की हैं। इन प्रयोगशालाओं को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेटरीज और इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च की ओर से मान्यता हासिल है और प्रत्येक प्रयोगशाला प्रति दिन 3,000 परीक्षण कर सकती है।
अवनी सिंह, सीईओ, स्पाइसहैल्थ ने कहा, ‘‘चूंकि कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम कासारगोड, पलक्कड़ और त्रिशूर में अपनी मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाओं के साथ केरल मेडिकल सर्विसेज काॅर्पोरेशन के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्न हैं। केरल में हमारी मोबाइल प्रयोगशालाओं के शुभारंभ के साथ, हमारा उद्देश्य राज्य में परीक्षण को बढ़ाना है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि परीक्षण इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि संक्रमित लोगों की पहचान करते हुए उन्हें आइसोलेट करना और उनके उपचार का उचित इंतजाम करना।’’
पिछले साल जब नवंबर में कोविड -19 के मामले हमारे देश में सर्वकालिक उच्च स्तर पर थे, तब स्पाइसजेट के प्रवर्तकों द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सेवा कंपनी स्पाइसहैल्थ ने मोबाइल प्रयोगशालाओं में 499 रुपए में आरटी-पीसीआर परीक्षण की शुरुआत की थी। तब दिल्ली में आम तौर पर यह परीक्षण 2400 रुपए में हो रहा था। इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत स्पाइसहैल्थ ने परीक्षण के परिणाम मौजूदा 24-48 घंटे की समय सीमा की तुलना में छह घंटे के भीतर उपलब्ध कराए। स्पाइसहैल्थ मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाओं की अभिनव अवधारणा को पेश करने वाली पहली कंपनी बनी। कंपनी ने देश में दूरदराज के ऐसे इलाकों में, कंटेनमेंट जोन में और गांवों में मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाएं कायम की, जहां अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं तक लोगों की पहुंच कम थी या इन सुविधाओं को हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं था।
दिल्ली में स्पाइसहैल्थ की पहली मोबाइल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया था।
जनवरी 2021 में, स्पाइसहैल्थ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी तरह की पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी शुरू की, ताकि अन्य देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों में कोविड- 19 वायरस के नए म्यूटेंट वेरिएंट का पता लगाया जा सके।
कई राज्य सरकारों के साथ काम करने के बाद, स्पाइसहैल्थ ने हाल ही में दिल्ली और मुंबई में आम जनता के लिए अपनी परीक्षण सुविधाओं की शुरुआत की है। इस तरह महामारी से लड़ने के लिए केवल 499 रुपए में सबसे किफायती आरटी-पीसीआर परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
स्पाइसहैल्थ ने हरिद्वार में और उत्तराखंड की सीमा पर पांच स्थानों पर मोबाइल प्रयोगशालाओं और परीक्षण सुविधाओं की स्थापना की है। यहां पर कंुभ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इससे पहले, स्पाइसहैल्थ ने एक कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन डिवाइस ‘स्पाइसआॅक्सी’ को भी लॉन्च किया था, जो हल्के से मध्यम दर्जे के श्वास रोगियों के लिए एक प्रभावी समाधान है। कंपनी ने फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर को भी पेश किया था। यह एक ऐसा आसान डिवाइस है, जो लोगों के लिए रक्त का ऑक्सीजन स्तर मापना आसान बनाता है।
स्पाइसहैल्थ के बारे में (www.spicehealth.com)
स्पाइसहैल्थ स्पाइसजेट के प्रमोटरों द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है। स्पाइसहैल्थ की स्थापना आम लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से नवीन स्वास्थ्य देखभाल समाधानों को पेश करने की दृष्टि से सोच-विचार के उपरांत की गई थी। निरंतर इनोवेशन और अफोर्डेबिलिटी के साथ स्पाइसहैल्थ का मिशन भारत में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना है और कंपनी एक ऐसे भारत की कल्पना करती है जहां किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा एक मानव अधिकार के तौर पर उपलब्ध हो।