Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 26 मार्च 2021 राजस्थान उद्योग विभाग के अधीन, राजस्थान उद्यम प्रोत्साहन संसथान द्वारा विभिन्न ग्रामीण और शहरी हाटों के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।
इन दिशा निर्देशों के अधीन जयपुर के अर्बन हाट का संचालन अब दिल्ली हाट की तर्ज पर किया जायेगा, साथ ही सभी हाटों पर नियमित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संगठित प्रयास किये जायेंगे।
इस उद्देश्य के लिए उद्यम प्रोत्साहन संसथान के अधीन एक राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन भी किया जा रहा है । ये निर्देश राजस्थान की उद्योग आयुक्त और उद्यम प्रोत्साहन संसथान की प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा गुरुवार को जारी किये गए।
गौरतलब है की राजस्थान के माननीय मुख्यमत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य के अर्बन हाटस को दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। इसके अनुपालन में उद्यम प्रोत्साहन संसथान द्वारा जारी दिशा निर्देश प्रदेश के हस्तशिल्प और हथकरघा व्यवसाय को और सम्बल प्रदान करेंगे।
प्रदेश में हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1995 में उद्यम प्रोत्साहन संसथान की स्थापना की गयी थी, इसके अधीन अभी चार शहरों में अर्बन हाट और 10 ग्रामीण हाटों का संचालन किया जा रहा है। अब नए दिशा निर्देशों के अधीन इन हाट स्थलों पर सम्बंधित विभागों और संस्थानों के सहयोग से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संसथान द्वारा हथकरघा, सिल्क, खादी मेले और मसाला मेलों के साथ 14 प्रकार के आयोजनों का चिन्हीकरण किया गया है। इन स्थलों पर होने वाले कार्येक्रमॉ का वार्षिक कैलेंडर भी तैयार कर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा ताकि सम्बंधित हस्तशिल्पी और व्यापारी इनके लिए तयारी कर सकें। नव गठित राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ राज्य में होने वाले कार्यक्रमों में तो सहयोग करेगा ही साथ है प्रदेश के हस्तशिल्प व्यवसायिओं को राज्य के बहार होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने में सहायता करेगा।