Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 26 मार्च 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग मे जल संचय तकनीक विषय पर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 23 और 24 मार्च को किया गया।
इस प्रशिक्षण में कृषि अभियांत्रिकी के छात्रों को जल संचय की विभिन्न तकनीकों का विस्तार से प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डॉ पी के सिंह प्रोफेसर मृदा एवं जल अभियंत्रिकी विभाग ने कम लागत की जल संचय योजना के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी, विभागाध्यक्ष डॉ. महेश कोठारी ने छात्रों को जल के संचय एवं समुचित उपयोग के बारे में जानकारी दी, डॉ एस आर भाकर डी.आर.आई., ने छात्रों को जल के समुचित उपयोग हेतु प्लास्टिक मल्चिंग टेक्नोलॉजी एवं पोली हाउस के द्वारा कम पानी से अधिक उत्पादन के बारे में डेमोंसट्रेशन सहित विस्तृत जानकारी दी।
आयोजन सचिव इंजी. मनजीत सिंह ने अकृषि भूमि पर कंटूर ट्रेंच एवं कृषि भूमि पर कंटूर बंडिंग द्वारा इन-सीटू जल संचय का प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन टेक्नोलॉजी पार्क पर छात्रों के साथ में आयोजित करा कर जल संचय तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। इंजीनियर रमेश मंडोत ने फार्म पर जल संचय हेतु फार्म पॉन्ड की डिजाइन के बारे में जानकारी दी, इंजीनियर अशोक जैन ने जल संचय के लिए जल ग्रहण के अंदर बनाए जाने वाले विभिन्न संरचनाओं के बारे में जानकारी दी, डॉक्टर केके यादव ने उषर भूमि में जल संचय विषय पर जानकारी दी । इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।