रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ₹479603/- वसूला

Editor-Dinesh Bhardwaj 
जयपुर 26 मार्च 2021  – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजुषा जैन के दिशा निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाया गया है जिसके परिणाम स्वरूप रेल संपत्ति की चोरी अथवा नुकसान करने वालों के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया तथा अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया।
रेल संपत्ति की चोरी के 46 मामले रेल संपत्ति अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए जिनमें 84 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 17 रेल संपत्ति रिसीवरों को रेल संपत्ति के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इन प्रकरणों में ₹3,67,203 /- की रेल संपत्ति की बरामदगी की गई। इसी तरह समपार फाटकों पर घटी घटनाओं के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों द्वारा 104 रेलवे फाटक  तोड़ने पर कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार किया गया एवं उनके वाहनों को जप्त किया गया।
इन  अपराधियों को समय-समय पर माननीय रेलवे न्यायालय में पेश किया गया ।ऐसे वाहन चालकों से रेलवे को हुई क्षति की भरपाई करते हुए तीन व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा ₹1,12,400 /- जुर्माने के रूप में रेलवे में जमा करवाया गया। इन सभी मामलों ने रेलवे ने जुर्माने के रूप में कुल ₹489603 वसूले।

About Manish Mathur