Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 अप्रैल 2021 – मेडिकल में मरीजो को हमेशा से ही उत्तम स्वास्थ्य लाभ और सुविधा युक्त सेवाओ के लिये जयपुर मे जाना जाने वाला शेखावाटी हॉस्पिटल एक नाम है। शेखावाटी हॉस्पिटल में आधुनिक डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण, मोतीडूंगरी महंत कैलाश शर्मा और विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी मुख्य अतिथि के हाथो से हुआ। विद्याधर नगर स्थित शेखावाटी हॉस्पिटल में आज नई डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि मोती डूंगरी महंत कैलाश शर्मा और विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी थे।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस नेता ओर समाज सेवी सीताराम अग्रवाल एवं स्थानीय पार्षदों के साथ ही क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।, शेखावाटी अस्पताल के एमडी डॉ. सर्वेश शरण जोशी ने बताया कि स्थापित की गई यूनिट 6 डायलिसिस मशीनों और संपूर्ण आईसीयू फैसिलिटी से युक्त है। यूनिट में मरीजों का इलाज लागत मूल्य पर ही किया जाएगा, ताकि सभी आयु वर्ग के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।, इस अवसर पर शेखावाटी अस्पताल में एक ‘स्वांस सेंटर’ का भी उद्घाटन किया गया। सेंटर का संचालन डॉ मनीष जैन करेंगे जिन्होंने कोरोना के ट्रायल में राजस्थान में महती भूमिका निभाई है।