Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 09 अप्रैल 2021 – सरकार के जन-आन्दोलन अभियान में जनसहभागिता में आज से *रोटरी क्लब जयपुर रॉयल* ने ज़नाना हॉस्पिटल चाँदपोल के साथ पाँच दिवसीय कोरोना वेक्सिनेशन एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत की , रोटरी डिस्ट्रिक्ट कोरोना वेक्सिनेशन कोर्डिनेटर पूर्व प्रांतपाल श्री अनिल अग्रवाल एवं ज़नाना हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ पुष्पा नागर ने विद्यिवत शुरुआत की।
डॉ पुष्पा नागर ने वेक्सिनेशन के बारे मे फैली भ्रांतियों का खंडन किया एवं कहा की भारत मे बनी वेक्सीन सबसे अच्छी है क्लब अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने बताया की क्लब के सदस्यो ने बडे उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया साथ ही अल्फ़ा हुंडई ने वाहन एवं वोलेंटियर टीम मुहैया करवाई इस मोके पर हॉस्पिटल के ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी ने पूरी व्यवस्था के साथ टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करवाई । इस मोके पर क्लब अध्यक्ष हरीश खत्री, सचिव विष्णु बिरला , वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सहायक प्रांतपाल श्री संजय कौशिक, पराग श्रीवास्तव व डॉ रोहन गुप्ता सहित वैक्सीन टीम सदस्य मौजूद रहे ।