best-in-town-awards-beta-honored-the-warriors-associated-with-the-event-industry
best-in-town-awards-beta-honored-the-warriors-associated-with-the-event-industry

बेस्ट इन टाउन अवार्ड्स (बीटा) ने किया इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े वॉरियर्स का सम्मान

Editor-Dinesh Bhardwaj 
जयपुर 10 अप्रैल 2021  – कोविड आपदा के बीच इवेंट इंडस्ट्री द्वारा देखे गए उतार चढ़ावों के बीच इवेंट मैनेजर्स के प्रयासों को सरहाया गया। कुछ ऐसा ही नजारा था बेस्ट इन टाउन अवार्ड्स (बीटा) के 4 सीजन के आयोजन का। शुक्रवार देर शाम जामडोली स्थित हैवा हेवन रिसोर्ट में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में इवेंट इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों से जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसमें टूरिज्म, वेडिंग प्लेनर, एंकर, म्यूज़िक समेत अलग अलग क्षेत्रों से इंडस्ट्री में अपना बहुमुल्य योगदान देने के लिए सम्मान किया गया। बीटा के कन्वीनर गुंजन सिंघल ने बताया कि आपदा से ग्रसित सभी इंडस्ट्रीज के बीच इवेंट इंडस्ट्री ने भी बेहद बुरा दौर देखा है। ऐसे में सभी इवेंट इंडस्ट्री के जुड़े कोविड वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के साथ ही एक गेट टुगेदर के रूप में ये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 42 कैटेगरीज में करीब 140 लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर राजकुमार तालुका को लाइफटाइम अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया।
best-in-town-awards-beta-honored-the-warriors-associated-with-the-event-industry
best-in-town-awards-beta-honored-the-warriors-associated-with-the-event-industry
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्यों के बीच मुख्य अतिथि के तौर पर वेडिंग सूत्रा के सीईओ पारथीप थ्यागारंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में इवेंट मैनेजमेंट फेडरेशन ग्लोबल (ईएमएफ) के प्रेजिडेंट डॉ. जयदीप मेहता और हेवा हेवन रिज़ॉर्ट के एमडी प्रियतम सोगानी ने शिरकत की। सेरेमनी के दौरान सभी कैटेगरीज में बेस्ट इवेंट कंपनी (कॉर्पोरेट) के लिए सुमन रैना, विवेक शर्मा, सतीश गोपलानी, अंकित श्रीवास्तव और भंवर सिंह; बेस्ट इवेंट कंपनी (वेडिंग) विवेक शर्मा, सज्जन गिल और  प्रसनजीत मालू, बेस्ट होटल जनरल मैनेजर के लिए राजीव कपूर; बेस्ट वेडिंग होटल में लक्ज़री कैटेगरी के लिए फेयरमोंट, पैलेस कैटेगरी के लिए जय महल पैलेस और रिसोर्ट कैटेगरी के लिए हैवा हेवन रिसोर्ट को सम्मानित किया गया।

About Manish Mathur