police-reveal-the-theft-in-the-sugar-warehouse
police-reveal-the-theft-in-the-sugar-warehouse

चीनी के गोदाम में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा गोदाम का कर्मचारी ही निकला शातिर चोर

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 10 अप्रैल 2021  – हरमाड़ा, राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने चीनी के गोदाम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से चीनी के कट्टे बरामद कर लिए हैं ।थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि ओम ट्रेडिंग कंपनी से चीनी का व्यवसाय है
जिसका गोदाम लक्ष्मी इंडस्ट्रीज बी 304 रोड नंबर 15 विश्वकर्मा पर स्थित है गोदाम में 50 किलोग्राम चीनी के 800 कट्टो की गाड़ी खाली हुई थी जिसको मालिक द्वारस चेक किया गया तो उसमें 123 कट्टे कम मिले जिस पर पूरे गोदाम के स्टॉक को चेक किए गया चीनी का स्टॉक कम मिलने पर मालिक समीप कट्टा ने विश्वकर्मा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो गोदाम में काम करने वाला नौकर ही शातिर चोर निकला। फिलहाल पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कमलेश जाट सामोद थाना इलाके का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए चीनी के कट्टे बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। चोरी की पूरी वारदात का खुलासा करने व चोर से माल बरामद करने में स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल करण सिंह व कमल कुमार की अहम भूमिका रही

About Manish Mathur