जयपुर, 14 मार्च 2019। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. आर. वेंकटेश्वरन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार श्री वेंकटेश्वरन अधिनियम के उपबन्धों के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार अन्वेषण तथा अन्य अधिकारियों के कार्य का समन्वय करेंगे। नोडल अधिकारी प्रत्येक तिमाही के अंत में विभिन्न नियमों के अधीन राज्य सरकार से प्राप्त रिपोर्ट, अधिनियम के अधीन पंजीकृत मामलों की स्थिति, परिलक्षित क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति के पुनर्विलोकन का कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी पीड़ित व्यक्ति अथवा आश्रित को राहत प्रदान करने के लिए अपनाए गए उपाय तथा उन्हें तत्काल दी जाने वाली सुविधाओं की पर्याप्तता तथा अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार एनजीओ तथा अन्य संस्थाओं के कार्यपालन का पुनर्विलोकन भी करेंगे।