एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा एनसीएल, गोरबी खान वॉयड में फ्लाई ऐश डिस्पोजल सिस्टम के परीक्षण संचालन की शुरुआत

नई दिल्ली, 2 जुलाई, 2021- गोरबी खान वॉयड(पिट-1) में फ्लाई ऐश निपटान प्रणाली का परीक्षण संचालन 30 जून21 को सफल रहा। बल्कर से फ्लाई ऐश को प्रेशराइज्ड एयर द्वारा हाइड्रो मिक्स चेंबर में ले जाया गया और गड्ढे में डंपिंग हेतु स्लरी में बदल दिया गया।

यह परीक्षण कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री मुनीश जौहरी, महाप्रबंधक(एनसीएल), महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), महाप्रबंधक(प्रचालन), महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जीएम (एडीएम), जीएम (एमएम), जीएम (रसायन), मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में सफलता पूर्वक किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन को चिह्नित करने के लिए एनटीपीसी के अन्य  कार्मिक भी उपस्थित रहें। यह मानव द्वारा भविष्य में  राख के उपयोग करके पर्यावरण के अनुकूल तरीके से परित्यक्त खदान को विकसित करने का एक सुनहरा अवसर खोलेगा। इस खदान के गड्ढे को 1996-97 में छोड़ दिया गया था।

एनटीपीसी विंध्याचल और एनसीएल के बीच जनवरी-2019 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे और विभिन्न प्रकार के पर्यावरण अध्ययन करने और विभिन्न वैधानिक प्राधिकरणों से मंजूरी प्राप्त करने के बाद, आवश्यक राख निपटान उपकरण को स्थापित किया गया जिसके उपरांत यह परीक्षण पूरा किया जा सका।

 

About Manish Mathur