बेंगलुरू, 09 जुलाई, 2021: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है, और मैजेंटा, जो स्वच्छ ऊर्जा समाधानों में अग्रणी है, ने महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक कार्गो गाडि़यों के साथ बेंगलुरू में लास्ट-माइल डिलिवरी की नयी परिभाषा गढ़ने हेतु अपने गठबंधन की घोषणा की है। इस गठबंधन के जरिए, मैजेंटा द्वारा पूरे बेंगलुरू के कोने-कोने तक एसेंशियल एवं नॉन-एसेंशियल दोनों तरह के सामानों की ढुलाई के लिए सौ महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर को तैनात किया जायेगा।
ट्रेओ ज़ोर को मैजेंटा के नए ई-मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल इनेबल्ड ट्रांसपोर्ट (ईवीईटी) प्लेटफॉर्म के डिलीवरी बेड़े में शामिल किया जाएगा। इससे महिंद्रा अपने लास्ट माइल डिलीवरी वाहनों में बड़ी प्रगति कर सकेगा जिसमें वह पहले से ही मार्केट लीडर है। ईवीईटी के तहत, मैजेंटा लोगों और कार्गो परिवहन सेवाओं को शुरू कर रहा है जिसमें चार्जग्रिड के माध्यम से वाहन चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
इस सहयोग के बारे में बात करते हुए महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ महेश बाबू ने कहा, “महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर ने पूरे भारत में लास्ट-माइल डिलीवरी में क्रांति ला दी है। यह पहले ही भारतीय सड़कों पर 1.82 मिलियन किमी से अधिक की यात्रा कर चुका है। ट्रेओ ज़ोर पर कनेक्टेड ईवी तकनीक ने कई आधुनिक स्टार्ट-अप को आकर्षित किया है, ईकामर्स खिलाड़ियों ने इसके आकर्षक ग्राहक मूल्य प्रस्ताव और पर्यावरणीय लाभ दिए हैं। मैजेंटा के साथ यह साझेदारी पूरे ईवी इकोसिस्टम को मूल रूप से जोड़ती है और इससे लास्ट माइल डिलीवरी सेगमेंट को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। मैजेंटा के साथ, हम और अधिक शहरों में लास्ट माइल डिलीवरी को बदलने के लिए उत्साहित हैं।”
ईवीईटी प्लेटफॉर्म के फ्लैगऑफ इवेंट के मौके पर, मैजेंटा के प्रबंध निदेशक, श्री मैक्सन ने कहा, ”मैजेंटा मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया सॉल्यूशंस के साथ ईवी से संबंधित चुनौतियों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम वास्तव में उपयोगकर्ताओं से बात करने और ईवी के प्रति उनके दर्द को समझने और उन्हें एक बार में हल करने में विश्वास करते हैं। इस मामले में हमने महसूस किया कि जहां ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ने की मंशा बढ़ रही है, वहीं उन्हें संपूर्ण समाधान और पारिस्थितिकी तंत्र के दृष्टिकोण के बीच तालमेल बिठाना जरूरी है। ईवी चार्जिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लेकर ईवी चार्जिंग सेवाओं तक – मैजेंटा इस समूचे समाधान को उपलब्ध कराने के लिए अच्छी तरह से तैयार था। और अब ईवीईटी प्लेटफॉर्म के साथ, ई-मोबिलिटी के ईवी सॉल्यूशंस का सर्कल पूरा हो गया है। हमें ईवी सॉल्यूशंस प्रदान करने के अपने जनादेश का समर्थन करने के लिए महिंद्रा से एक सक्षम और सिद्ध उत्पाद भी मिला है। हम सही मायने में ‘भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सशक्त बनाना’ चाहते हैं।”
महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च होने के केवल 8 महीनों में, वाहन ने 1300+ वाहनों की बिक्री की शानदार उपलब्धि हासिल कर ली और यह भारत का नंबर 1 छोटा वाणिज्यिक वाहन बन चुका है। इसने वित्त वर्ष 2020 में अपनी श्रेणी में 59% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। यह ₹60,000+ / वर्ष* तक की अतिरिक्त बचत की पेशकश का एक अद्वितीय ग्राहक मूल्य प्रस्ताव प्रदान करता है और 550 किलोग्राम का उच्चतम-इन-क्लास पेलोड के साथ ई-कॉमर्स कंपनियों, लॉजिस्टिक्स कंपनियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए पसंदीदा कार्गो वाहन बन गया है।
ट्रेओ ज़ोर की मुख्य विशेषताएं *:
- सालाना 60,000 रु. से अधिक की भारी बचत *:
- डीजल कार्गो 3-पहिया वाहनों के मुकाबले 2रु./किमी. की ईंधन की बचत का आनंद लें
- निम्नतम मेंटनेंस कॉस्ट के साथ और भी अधिक की बचत करें; इसकी मेंटनेंस लागत मात्र 40 पैसा है जबकि डीजल-3-पहिया का मेंटनेंस लागत 65 पैसा है
- दमदार प्रदर्शन:
- 8kW और 42Nm टॉर्क की शानदार शक्ति
- इसका बूस्ट मोड आपके ड्राइविंग अनुभव को बूस्ट करेगा और अधिक टर्नअराउंड समय के साथ टर्नअराउंड समय को घटायेगा
- एडवांस्ड IP67-रेटेड मोटर पानी और धूल से मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है
- बेस्ट-इन-सेगमेंट ** 550 कि.ग्रा. का पेलोड – इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स में सर्वाधिक पेलोड के साथ अधिक कमाई करें
- अपूर्व सुरक्षा और स्थिरता:
- डीजल और इलेक्ट्रिक कार्गो तिपहिया वाहनों की तुलना में 2216 मिमी के उद्योग में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ एक सुरक्षित और स्थिर सवारी का आनंद लें
- डीजल और इलेक्ट्रिक कार्गो तिपहिया वाहनों की तुलना में 48 सेमी के सबसे बड़े उद्योग के टायरों के साथ गड्ढों पर आसानी से चलता है
- हर ज़रूरत को पूरा करें इसके 3 वैरिएंट्स:
- अपने कारोबार की जरूरत के हिसाब से डिलिवरी वैन, पिकअप और फ्लैटबेड वैरिएंट्स में से किसी का भी चुनाव करें
- एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरी:
- इसकी बैटरी लाइफ 1.50 लाख कि.मी है, ऐसे में मेंटनेंस-फ्री राइड का आनंद लें
- आसान चार्जिंग: ट्रेओ ज़ोर की चार्जिंग उतनी ही आसान है जितनी मोबाइल फोन की चार्जिंग। बस 15 एंपियर के सॉकेट में प्लग करके इसे चार्ज करें।
- थकानरहित ड्राइव अनुभव:
- ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आसान ड्राइविंग। क्लच-लेस, नॉइजलेस एवं वाइब्रेशन-फ्री राइड का आनंद लें।
- डीजल कार्गो 3 व्हीलर्स की तुलना में 675 मिमी. की बेस्ट-इन-क्लास ट्रे लोडिंग हाइट के साथ लोडिंग और अनलोडिंग में कम समय लगेगा
- नेमो मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के साथ कनेक्टेड एवं एफिशियंट फ्लीट मैनेजमेंट:
- गाड़ी की रेंज, रफ्तार, स्थान व अन्य के बारे में दूर से ही जानने के लिए क्लाउड-बेस्ड कनेक्टिविटी से लैस
- स्टायलिश ड्युअल टोन, ड्राइवर-सेंट्रिक डिजाइन:
- बेजोड़ ड्यूल टोन एक्सटीरियर के साथ आधुनिक डिजाइन, वाहन को सबसे अलग बनाता है
- जंग रहित, डेंट-प्रतिरोधी, मॉड्यूलर एसएमसी पैनल बेहतर जीवन, मरम्मत और प्रतिस्थापन में आसानी प्रदान करते हैं
- एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किए गए ड्राइवर केबिन और सीट के साथ अधिक आराम पायें
- शानदार वारंटी और आफ्टरसेल्स:
- ट्रेओ ज़ोर के साथ 3 साल/80,000 कि.मी. की मानक वारंटी
- पूरे भारत के 140 से अधिक डीलरशिप्स के व्यापक सर्विस नेटवर्क के चलते समय से और शानदार आफ्टर सेल्स सर्विस।