चेन्नई, 29 जुलाई, 2021- देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता और हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज अपनी नवीनतम रणनीतिक पहल – स्विच मोबिलिटी लिमिटेड, यूके (स्विच मोबिलिटी) से संबंधित विवरण साझा करते हुए भविष्य की अपनी तैयारी के बारे में विस्तार से खुलासा किया। इससे पहले आज कंपनी के मैनेजमेंट ने विकास के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिहाज से भारत और लंदन के प्रमुख निवेशकों के साथ काम किया। साथ ही, वैश्विक स्तर पर वाणिज्यिक ई-मोबिलिटी की दुनिया को आकार देने में स्विच मोबिलिटी की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की।
अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक बस और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की निर्माता कंपनी स्विचमोबिलिटी और अशोक लेलैंड लिमिटेड की सहायक कंपनी ने हाल ही में नेट जीरो कार्बन मोबिलिटी विकसित करने की दिशा में अपनी प्रगति को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक कदमों की घोषणा की थी। डॉ एंड्रयू पामर को एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है और अन्य प्रमुख नेतृत्व पदों की घोषणा भी की गई है। पूर्व गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गनबैंकर और वरिष्ठ वकील डॉ मिरांडा ब्रॉन और ऑटो उद्योग के दिग्गज श्री जे एम अलापोंट को हाल ही में निदेशक मंडल में शामिल किया गया था।
अप्रैल में, स्विच मोबिलिटी ने सीवी ग्राहकों के लिए स्वामित्व की न्यूनतम लागत की पेशकश करने वाले ई-मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए सीमेंस सहित विभिन्न भागीदारों के साथ तकनीकी सहयोग की घोषणा की थी। अपने रैंप-अप के हिस्से के रूप में, स्विच मोबिलिटी ने पहले ही प्रमुख लॉजिस्टिक और ईकॉमर्स ऑपरेटरों के साथ ग्राहक समझौतों और एलओआई पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टिप्पणियों को साझा करते हुए अशोक लेलैंड और स्विच मोबिलिटी के चेयरमैन श्री धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘मोबिलिटी की दुनिया में जबरदस्त बदलाव का दौर हैै, जिसमें ई-मोबिलिटी और डिजिटल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हमने बसों और हल्के वाहनों के मामलों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक बहुत ही आक्रामक योजना बनाई है। भारत और ब्रिटेन में हमारे पास पहले से ही 280 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें हैं। कई नए उत्पाद विकसित किए जा रहे हैं और हम वैश्विक बाजारों के लिए वैल्यू और प्रीमियम प्रोडक्ट दोनों की पेशकश करने की एक अनूठी स्थिति में होंगे। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इन प्रयासों से हमें दुनिया के शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में शामिल होने के हमारे विजन को हासिल करने में बेहद आसानी रहेगी।’’
अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ श्री विपिन सोंधी ने कहा, ‘‘ये नई पहल हमें अपने सस्टेनेबिलिटी एजेंडा को आगे बढ़ाने की क्षमता देती है, जो अशोक लेलैंड का एक जुनून है। बाजार में अग्रणी होने के नाते हमें ऐसे स्थायी समाधान बनाने की आवश्यकता है जो सरल, व्यावहारिक हों और हमारे ग्राहकों के लिए अच्छी व्यावसायिक समझ विकसित कर सकें। मोबिलिटी स्पेस में नेट जीरो कार्बन टैक्नोलाॅजी में अपनी ताकत के साथ स्विच मोबिलिटी और अशोक लेलैंड मिलकर इस बदलाव को आगे बढ़ाएंगे और इस तरह हम नेट जीरो कार्बन मोबिलिटी की अपनी योजना को पूरी तरह साकार कर पाएंगे।’’
स्विच मोबिलिटी लिमिटेड, यूके के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और सीईओ डॉ एंड्रयू पामर ने टिप्पणी की, ‘‘हम पहले से ही ई-मोबिलिटी स्पेस में एक शुरुआत कर चुके हैं, हमारे वाहन पहले से ही लाखों मील की यात्रा तय कर रहे हैं। हम नेट जीरो कार्बन मोबिलिटी को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से अपनी पहुंच को और बढ़ाना चाहते हैं और विभिन्न हितधारकों के साथ काम करना चाहते हैं। प्रमुख नेतृत्व पदों को भरने के साथ हम तेजी से आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं और ट्रांसपोर्ट मोबिलिटी स्पेस को पूरी तरह बदलने के लिए तैयार हैं। ई-बस और ई-ट्रक स्पेस में हमारी आकांक्षाओं को साकार करने में टैक्नोलाॅजी और इनोवेशन महत्वपूर्ण बने रहेंगे।’’