रोलेक्सब रिंग्सश लिमिटेड ने `900 प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों से`219.29 करोड़ जुटाये

रोलेक्‍स रिंग्‍स लिमिटेड (कंपनी”),जो स्‍थापित क्षमता की दृष्टि से भारत की टॉप पांच फॉर्जिंग कंपनियों में से एक है (स्रोत: इक्रा रिपोर्ट), ने एंकर निवेशकों को 24,36,666 इक्विटी शेयर्स आवंटित किये और कंपनी के प्रस्‍तावित आईपीओ से पूर्व `900 प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर `219.29 करोड़ जुटाये।

ऑफर में `560 मिलियन के फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और रिवेनडेल पीईएलएलसी (”विक्रेता शेयरधारक”) के 75,00,000 इक्विटी शेयर्स तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

एंकर आवंटन निम्‍नवत हैं:

 

क्र.सं. एंकर निवेशक का नाम एंकर निवेशक हिस्‍से का %
1 एचडीएफसी मल्‍टी एस्‍सेट फंड 3.34%
2 एचडीएफसी चिल्‍ड्रेंस इक्विटी गिफ्ट फंड – इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान 6.69%
3 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड 2.51%
4 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लेक्‍सीकैप फंड 2.51%
5 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियलएमएनसी फंड 2.51%
6 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियलस्‍मॉलकैप फंड 2.51%
7 एक्सिस इक्विटी हाइब्रिड फंड 1.60%
8 एक्सिस रेगुलर सेवर फंड 0.23%
9 एक्सिस ट्रिपल एडवांटेज फंड 2.74%
10 एक्सिस डाइनैमिक इक्विटी फंड 2.74%
11 एक्सिस इक्विटी सेवर फंड 1.82%
12 आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ स्‍मॉल कैप फंड 9.12%
13 आईटीपीएल – इन्‍वेस्‍को बिजनेस लीडर्स फंड 1.86%
14 आईटीपीएल – इन्‍वेस्‍को इंडिया स्‍मॉल कैप फंड 1.86%
15 मैथ्‍युज एशिया फंड्स एशिया स्‍मॉल कंपनीज फंड 2.28%
16 एसबीआई काँट्रा फंड 5.02%
17 एसबीआई मैग्‍नम मिडकैप फंड 5.02%
18 एचएसबीसी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स – एशिया एक्‍स जापान इक्विटी स्‍मॉलर कंपनीज 6.38%
19 कोटक स्‍मॉल कैप फंड 4.33%
20 कोटक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एंड इकॉनमिक रिफॉर्म फंड 2.05%
21 अशोका इंडिया ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड 6.38%
22 एचडीएफसी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 6.38%
23 कोटक फंड्स – इंडिया मिडकैप फंड 5.02%
24 एल एंड टी इमर्जिंग बिजनेस फंड 3.72%
25 कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 2.28%
26 निप्‍पोन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड 9.12%

 

एंकर बुक पूरी तरह से सब्‍सक्राइब हो गयी और इसमें घरेलू म्‍यूचुअल फंड्स, बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों – जिनमें एयूएम की दृष्टि से भारत केबडेम्‍यूचुअल फंड्समें सेदस में से सात म्‍यूचुअल फंड्सशामिल रहे ।

न्‍यूनतम 16 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 16 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगायी जा सकती हैं।

कंपनी ने फ्रेश इश्‍यू से होने वाली कुल आय का उपयोग 1) दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्‍यकताओं की फंडिंग; और 2) सामान्‍य कॉर्पोरेट उद्देश्‍यों में करने का प्रस्‍ताव दिया है।

इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्‍योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस के जरिए उपलब्‍ध कराये जाने वाले इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किये जाने हेतु प्रस्‍तावित हैं।

About Manish Mathur