Editor – Dinesh Bharadwaj
– सेफ्टी और सेनिटेशन पर होगा मुख्य ध्यान, मास्क और सेनिटाइज़र होगी एंट्री
– पूरी तरह से इस निशुल्क ब्यूटी पैजेंट में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर गर्ल्स ले सकती है हिस्सा
– जोधपुर ऑडिशन से राशि और शुभधा पंवार हुई चयनित
जयपुर, 24 अगस्त। मॉडलिंग और ग्लैमर के क्षेत्र में टैलेन्ट को प्लेटफॉर्म देने के उद्देष्य से राजस्थान के प्रख्यात और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2021 अपने आठवें सीजन के साथ लौट रहा है। राजस्थान के विभिन्न शहरों में होने जा रहे ऑडिशंस की शुरुआत गुलाबी नगरी जयपुर से की जा रही है। जिसके चलते 29 अगस्त रविवार को जयपुर के हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से आरम्भ होने जा रहे इन ऑडिशंस में जयपुर ही नहीं दौसा, किशनगढ़, झुंझुनू जैसे क्षेत्रों से भी गर्ल्स ने ऑडिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। शहर की गर्ल्स वेन्यू पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर इस निशुल्क प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकती है। साथ ही ऑडिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एलीट मिस राजस्थान के इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते है।
19 अगस्त को जोधपुर में आयोजित हुए इस सीजन के पहले ऑडिशन के साथ ही दो फाइनलिस्ट राशि गांधी और शुभधा पंवार ने सीधा जयपुर राउंड में जगह बनाई है। ऑडिशन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण ध्यान सेफ्टी और सेनिटेशन पर रखा जा रहा है। जहां सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए वेन्यू पर कम्पलीट सेनिटाइज़ेशन के साथ ही सभी को मास्क और सेनिटाइज़र के साथ ही ऑडिशन हॉल में एंट्री दी जाएगी।