रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड ने सेबी के यहाँ डीआरएचपी फाइल किया

मुंबई, 27 अगस्त, 2021: रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड (‘’रेटगेन’’ या ‘’कंपनी’’), जो दुनिया की अग्रणी डिस्ट्रिब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है और भारत में हॉस्पिटैलिटी एवं ट्रैवल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (“SaaS”) कंपनी है,ने सेबी के यहाँ अपना डीआरएचपी दाखिल किया।

रेटगेन होटल, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट (“ओटीए”), मेटा-सर्च कंपनियों, वेकेशन रेंटल, पैकेज प्रोवाइडर, कार रेंटल, रेल, ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों, क्रूज और फेरी सहित व्यापक क्षेत्रों में यात्रा और आतिथ्य समाधान प्रदान करती है। कंपनी हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए दुनिया में डेटा पॉइंट्स के सबसे बड़े एग्रीगेटर्स में से एक है।

आईपीओ में रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड के ₹1 अंकित मूल्यके इक्विटी शेयर्स शामिल हैं, जिसमेंकुल ₹4,000.00 मिलियन का फ्रेश इश्यू और 22,605,530 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल है। ऑफर फॉर सेल में वाग्नर लिमिटेड (“इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर”) के 17,114,490इक्विटी शेयर्स; भानू चोपड़ा के 4,043,950 तक इक्विटी शेयर्स और मेघा चोपड़ा (“प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर”) के 1,294,760 तक इक्विटी शेयर्स; और उषा चोपड़ा (“अन्य विक्रेता शेयरधारक”) के 152,330 तक इक्विटी शेयर्स शामिल हैं।

फ्रेश इश्यू से होने वाली शुद्ध आय का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किए जाने का प्रस्ताव है: 1) सिलिकन वैली बैंक की अनुषंगियों में से एक, रेट गेन यूके द्वारा लिये गये कर्ज की चुकौती/पूर्व-भुगतान; 2) डीएचआईएससीओ के अधिग्रहण के लिए डेफर्ड कॉन्सिडरेशन का भुगतान; 3) रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और इनॉर्गेनिक ग्रोथ; 4) टेक्नोलॉजी, नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अन्य ऑर्गेनिक ग्रोथ पहलें; 5) डेटा सेंटर के लिए कुछ पूंजी उपकरण की खरीद; और 6) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य।

इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के बीआरएलएम हैं।

इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

**इस ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस की तिथि को,वाग्नर के पास कुल 84,516 सीरीजA CCCPS हैं,जिसे आरओसी के यहां रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले 10,141,920 इक्विटी शेयर्स में कन्वर्ट कर दिया जायेगा।

 

About Manish Mathur