Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर 29 अगस्त। त्रिवेणी नगर कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में सामूहिक प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने परिवार के साथ प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से प्रकृति वंदन किया। समिति सचिव रमेश सैनी ने बताया कि प्रकृति संरक्षण की हम सबने जिम्मेदारी ली है। डॉ. हेमलता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला में भी बच्चों ने भी प्रकृति प्रेम से जुड़ी राधा कृष्ण वेशभूषा धारण की। वहीं प्रतियोगिता नृत्य गायन की प्रस्तुतियां दी । इस मौके पर समिति अध्यक्ष तनमन कुलश्रेष्ठ, सीपी माथुर , विमल गोयल, सुरेश शर्मा ,जलज शर्मा , के.के. खंडेलवाल , रचना खंडेलवाल, शालू सैनी , विष्णु शर्मा, नीलू शर्मा, मनीषा जैन उपस्थित रहे। बच्चो की गायन व मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियो ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।