होसुर, 02 सितंबर 2021 – दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर मोटर कंपनी ने आज TVS ‘Built To Order’ (BTO) प्लेटफॉर्म का लॉन्च किया है, इसी के साथ कंपनी ने फैक्टरी कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन के क्षेत्र में प्रवेश किया है। इस नए बिज़नेस वर्टिकल प्लेटफॉर्म TVS BTO के माध्यम से उपभोक्ता खरीद के समय अपने वाहन को कस्टमाइज़ और पर्सनलाइज़ कर सकेंगे, जिसका निर्माण उनकी ज़रूरत के अनुसार फैक्टरी में किया जाएगा। इस लॉन्च के द्वारा कंपनी ने सेगमेन्ट में पहली बार पेश की गई आधुनिक तकनीकों एवं अग्रणी फीचर्स के साथ अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बना लिया है।
TVS ‘Built To Order’ (BTO) प्लेटफॉर्म की शुरूआत टीवीएस मोटर कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकल TVS Apache RR310 के साथ होगी। उपभोक्ता पहले से सेट किए गए किट, ग्राफिक विकल्प, रिम कलर के विकल्प और पर्सनलाइज़्ड रेस नंबर चुन सकते हैं। किट- डायनामिक और रेस- आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं, जो उपभोक्ता की ज़रूरत के अनुसार उन्हें शानदार परफोर्मेन्स और स्टाइल प्रदान करते हैं। इस प्लेटफॉर्म को अन्य प्रोडक्ट पोर्टफोलियोज़ में भी चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा।
लॉन्च के अवसर पर श्री मेघाश्याम डिगहोले, हैड- (मार्केटिंग) प्रीमियम मोटरसाइकल्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘हमें अपन नए बिज़नेस वर्टिकल TVS ‘Built To Order’ (BTO) का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा हे, जो हमारा पहला फैक्टरी कस्टमाइज़-पर्सनलाइज़ प्लेटफॉर्म है। हर उपभोक्ता की अपनी खास जीवनशैली और अभिव्यक्ति होती है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए हमारे उपभोक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार अपनी मशीन को कस्टमाइज़ और पर्सनलाइज़ कर सकेंगे।’’
‘‘सुपर प्रीमियम ज्टै ।TVS Apache RR310 BTO के साथ शुरूआत करते हुए, वाहनों को सीधे फैक्टरी में बनाया और कस्टमाइज़ किया जा सकेगा। इसके अलावा, रेसिंग के चार दशकों की विरासत का जश्न मनाते हुए टीवीएस मोटर, रेसिंग प्रेमियों के लिए टीवीएस रेसिंग ओएमसी रेस मशीन से प्रेरित स्पेशल ‘रेस रेप्लिका’ ग्राफिक भी लेकर आई है।’’
उपभोक्ता पहले से निर्धारित दो किट्स- डायनामिक किट और रेस किट में से अपनी ज़रूरत के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकेंगे। डायनामिक किट में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रन्ट और रियर सस्पेंशन शामिल है जो प्रीलोड का मल्टी-लैवल एडजस्टमेन्ट, रीबाउण्ड और कम्प्रेशन डैम्पिंग देता है। इससे उपभोक्ता सड़क की परिस्थिति और अपनी राइडिंग शैली के अनुसार सस्पेंशन को समायोजित कर सकता है।
वहीं दूसरी ओर, रेस किट में रेस अर्गोनोमिक्स शामिल हैं, जो रेसिंग प्रेमियों को शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। इस किट में एग्रेसिव और टक्ड इन हैण्डलबार; रियर सेट रेज़्ड फुटरेस्ट और नर्ल्ड फुटपेग्स आते हैं, जो कॉर्नर्स पर ज़्यादा लीन एंगल और बेहतर स्टेªट-लाईन स्टेबिलिटी देते हैं। यह किट ब्रास से कोटेड जंग-रोधी ड्राइव चेन के साथ आती है, जो मोटरसाइकल को कई गुना स्टाइलिश बना देती है।
TVS ‘Built To Order’ प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर प्लेस करने केे लिए उपभोक्ता ज्टै । TVS ARIVE ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या वेब कॉन्फीगरेटर पर विज़िट कर सकते हैं, जिसके बाद वे अपनी मोटरसाइकल कॉनफिगर कर सकेंगे। उपभोक्ता परफोर्मेन्स किट्स, कलर के विकल्पों और टाईटेनियम ब्लक कलर के लिए ब्लैक या रैड एलॉय व्हील्स में से अपनी पसंद के चुनाव कर सकते हैं। उन्हें अनूठे रेस नंबर के साथ अपनी रेस मशीन को पर्सनलाइज़ करने का विकल्प भी मिलता है, जो वाइज़र पर ग्राफिक के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा टीवीएस मोटर कंपनी टीवीएस रेसिंग ओएमसी रेस मशीन से प्रेरित स्पेशल ‘रेस रेप्लिका’ ग्राफिक भी लेकर आई है।
कस्टमाइज़ेशन पूरा हो जाने के बाद मोटरसाइकल की कुल एक्स-शोरूम कीमत स्वतः ही अपडेट हो जाएगी। ऑनलाईन बुकिंग राशि का भुगतान करने के बाद उपभोक्ता अपनी मोटरसाइकल की डिलीवरी के लिए नज़दीकी प्रीमियम डीलरशिप का चुनाव कर सकते हैं। उपभोक्ता ज्टै ।TVS ARIVE ऐप या वेब कॉन्फीगरेटर पर अपने ऑर्डर टैªक भी कर सकते हैं। ऐप को Google Playstore या । Apple App Store for iOS से डाउनलोड किया जा सकता है।
कंपनी ने TVS Apache RR310 मोटरसाइकलों के अपने मौजूदा फ्लीट को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। मोटरसाइकल रेसियर एक्ज़हॉस्ट नोट के साथ बेहतर लीन एंगल और अनूठा वेव बाईट की देती है। मोटरसाइकल का कनेक्टेड क्लस्टर कई नए फीचर्स जैसे डिजिडॉक्स के साथ अपडेट किया गया है, जहां राइडर अपने महत्वपूर्ण डोक्यूमेन्ट्स जैसे लाइसेंस, आरसी कार्ड को टीवीएस कनेक्ट ऐप के ज़रिए क्लस्टर पर स्टोर कर सकता है। क्लस्टर में डायनामिक इंजन रेव लिमिट इंडीकेटर, डे ट्रिप मीटर और ओवर स्पीड इंडीकेशन जैसे फीचर्स भी होते हैं।
ज्टै ।TVS Apache RR310 के मौजूदा उपभोक्ता एक्सेसरीज़ के रूप में इनमें से कई फीचर्स का लाभ उठा सके हैं जैसे रेस हैण्डलबार, रेस फुटरेस्ट, रेस फुटपेग और सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में नए क्लस्टर फीचर्स। जिन्हें उनकी मोटरसाइकल में रेट्रोफिट किया जा सकता है। उपभोक्ता टीवीएस मोटर कंपनी शॉप (मर्चेन्डइाज़ और एक्सेसरीज़ ई-कॉमर्स वेबसाईट) से ये एक्सेसरीज़ खरीद सकते हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
हम एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता हैं और 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पॉइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।