Editor -Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 14 सितंबर। श्री श्री गिरिधारी दाऊजी मंदिर इस्कॉन ग्राम धोलाई, मानसरोवर, जयपुर ,मंदिर अद्यक्ष पंचरत्न दास जी ने बताया कि आज मंगलवार दिनांक 14 सितम्बर 2021 को मंदिर में श्री श्री राधा मदनमोहन के दक्षिण मुखी लक्ष्मी शंक में 51 तरह के फल एव फूलो के जूस में विभीन्न सूखे मेवे को डाल कर, 21 तरह के इत्र ,21तरह की सुगंधित धूप,पंचामृत,हिंदुस्तान के 108 पवित्र नदियो एव कुंडो के जल से भगवान का अभिषेक किया गया ।
इस उत्सव पर श्री श्री राधा मदन मोहन जी , श्री श्री गिरिधारी दाऊजी ,श्री श्री गौर नीताई ने नूतन वस्त्र धारण किए । जो की वृन्दावन से सुनहरे रंग के सिल्क के कपड़ो में कुन्दन ओर मीना के हाथ से बनाई कारीगरी की गई थी । साथ ही ठाकुर जी को विभीन्न विभीन्न तरह के विदेशी ओरकीट के फूलो से बनाई माला धारण कारवाई गई ।
इस उत्सव पर मंदिर के उपाध्यक्ष श्री शांत नरसिंह दासजी ने श्रीमति राधारानी के तत्व , इस धरती पर किस तरह राधारानी किस तरह अविर्भूत हुई । श्रीमती राधारानी भगवान के गोलोक धाम में किस तरह प्रकट हुई । गोलोक धाम से इस धरती पर प्रकट होने के कारण तथा रहस्य, भक्तो का पालन पोषण,भक्तो के भक्ति जीवन को पुष्ट करती हें श्रीमती राधा रानी जेसे विभीन्न लीलाओ का बखान किया ।
तथा साथ ही मंदिर में उपास्थित भक्तो ओर श्राद्धलुओ ओर ऑनलाइन के माध्यम से भी श्रद्धालुओ ने श्रीमती राधा रानी के जीवन ओर ओर लीलाओ से संभन्धित प्रश्नौतरी का आनंद लिया ।
इस के पश्चात श्री श्री राधा मदन मोहन जी की महा आरती उतारी गई, जिसमे भक्तो ने आरती के हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । महामंत्र नाच गाकर इस पावन दिन पर अपनी खुशी मनाई ।