मुंबई, 05 अक्टूबर, 2021: एक्सिस बैंक, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, ने एएसएपी डिजिटल बचत खातों के अपने नये ग्राहकों के लिए मेगा ऑफर्स की घोषणा की। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए ऑफर्स के अलावा, ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एवं Amazon.in पर फ्लैट 10-15% कैशबैक मिलेगा और 30 से अधिक प्रमुख ब्रांड्स पर 45% तक का कैशबैक मिलेगा। ग्राहकों के पास बचत खाते के 4 वैरिएंट्स – ईजी, प्राइम, प्रायोरिटी और बुर्गुंडी में से चुनाव करने का विकल्प होगा।
ये बचत खाता वैरिएंट्स उच्च राशि के कैशबैक एवं अन्य विशेष सुविधाएं प्रदान करते हैं, जैसे हवाई अड्डों पर नि:शुल्क लाउंज प्रवेश, नि:शुल्क एटीएम निकासी आदि। ये मेगा ऑफर्स इंडस्ट्री में सबसे बढ़कर हैं – ईजी खातों के डेबिट कार्ड्स 10%, प्राइम के 12.5% और प्रायोरिटी एवं बुर्गुंडी खातों के डेबिट कार्ड्स फ्लैट 15% के कैशबैक की पेशकश करते हैं।* यह सीमित अवधि ऑफर है जो बैंक के नये ग्राहकों के लिए नवंबर 2021 तक लागू है।
इन ऑफर्स को एक्सेस करने के लिए, ग्राहकों को एएसएपी (ASAP) डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा, जिसे वीडियो केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। खाता खोलने के बाद, ग्राहकों को तत्काल वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलेगा जिससे वे तुरंत लेनदेन शुरू कर सकते हैं। वे बैंक के ऑनलाइन मार्केटप्लेस ‘ग्रैब डील्स’ के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक का आनंद ले सकते हैं, जो उन्हें 30 से अधिक ब्रांडों में खरीदारी करने का विकल्प देता है। कैशबैक ऑफर का लाभ खाता खोलने के 6 महीने बाद तक लागू होगा और अर्जित कैशबैक सीधे ग्राहक के खाते में जमा हो जाएगा।
ग्राहक के लिए प्रमुख सुविधाजनक कारक:
- ग्राहकों को शाखा में जाने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है – चूंकि यह पूरी तरह से केवाईसी डिजिटल बचत खाता है
- ग्राहकों को फिजिकल डेबिट कार्ड का इंतजार नहीं करना होगा – ग्राहकों को तुरंत वर्चुअल कार्ड दे दिया जाता है
- हाफ केवाईसी डिजिटल सेविंग्स एकाउंट के विपरीत, इसमें लेन-देन की कोई प्रतिबंधित सीमा नहीं है
- सेवाओं में एफडी/आरडी, एमएफ, बीमा लोन्स, क्रेडिट कार्ड्स, यूटिलिटी बिल्स पे आदि सहित 250 से अधिक सेवाएं शामिल हैं
इस मौके पर, रवि नारायणन, ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड – ब्रांच बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज एवं प्रोडक्ट्स, एक्सिस बैंक ने कहा, ”हमारे ‘दिल से ओपन’ फिलॉसफी के अनुरूप, हमें ‘एएसएपी डिजिटल बचत खाते’ को लाने की खुशी है। इस प्रस्ताव के माध्यम से, हम ग्राहकों को हमारे यहां खाता खोलने के लिए सरल, सहज डिजिटल प्रक्रिया और उद्योग के अग्रणी कैशबैक ऑफ़र का आनंद प्रदान करते हैं। आज, अधिकांश कैशबैक ऑफ़र क्रेडिट कार्ड ओनर्स तक ही सीमित हैं, जो कि देश में एक छोटा समूह है। हम ग्राहकों के लिए कैशबैक का डेमोक्रेटाइजेशन करना चाहते हैं और आशा करते हैं कि वे विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन के दौरान इन प्रस्तावों को आकर्षक पाएंगे।”
एएसएपी डिजिटल सेविंग्स एकाउंट को 4 आसान चरणों में खोला जा सकता है: 1) ओटीपी के जरिए ग्राहक का सत्यापन, 2) सेविंग्स एकाउंट खोलने के लिए आवश्यक जानकारियों को दर्ज किया जाना, 3) केवाईसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बैंक के प्रतिनिधि के साथ शॉर्ट वीडियो कॉल और 4) आरंभिक फंडिंग।