भारत के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक, बैंक ऑफ इंडिया ने 6 अक्टूबर 2021 को श्रीनगर में एक “ग्राहक संपर्क कार्यक्रम” का आयोजन करके मुख्य धारा बैंकिंग को व्यापक रूप से कश्मीर घाटी के लोगों तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरूआत की। इस ग्राहक संपर्क कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही बैंक द्वारा इस त्योहारी समय में देशभर में आयोजित किए जाने वाले इसी प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृ़ंखला का प्रारंभ भी हो गया। इन कार्यक्रमों का लक्ष्य बैंकिंग को आम जनता के दरवाजे पर उपलब्ध करवाना तथा अर्थव्यवस्था के सुधारों हेतु चलाई जा रही आर्थिक पुनरुद्धार प्रक्रियामें बैंक की ओर से सक्रिय भूमिका निभाना है।
इस अवसर पर, बैंक के एमडी और सीईओ श्री अतनु कुमार दास ने कार्यक्रम में उपस्थित कई वर्तमान और संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत की। संपर्क कार्यक्रम में क्षेत्र महाप्रबंधक (उत्तर-।) श्री अरूण कुमार जैन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अशोक पाठक, आंचलिक प्रबंधक श्री वासुदेव और शाखा प्रबंधक श्री जाहिद मंसूर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री दास ने कहा कि घाटी में बैंकिंग व्यवसाय के विकास के लिए व्यापक स्तर पर संभावनाएं हैं, जिसे शीघ्रता से उपयोग करने की आवश्यकता है ताकि विभिन्न बैंकिंग उत्पादों जैसे गृह, वाहन, शिक्षा, कृषि आदि और अन्य बैंकिंग योजनाएं जैसे पीएम स्वानिधि, एमएसएमई, मुद्रा ऋण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाया जा सके । उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे न केवल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल और गति मिलेगी बल्कि यह व्यापक स्तर पर लोगों की आजीविका के उत्थान में भी सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक अपने ग्राहकों को सर्वोत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं एवं सहयोग प्रदान करने के अपने प्रयास निरंतर जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि बैंक आफ इंडिया घाटी में मुख्य धारा बैंकिंग के विस्तार हेतु पूर्ण डिजिटाईजेशन युक्त एक और शाखा खोलने पर सक्रियता से विचार कर रहा है। इसके अतिरिक्त, बैंक आफ इंडिया, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भी अपनी पहली शाखा इसी माह की 22 तारीख को खोलने जा रहा है।
श्री दास ने बैंक के विभिन्न उत्पादों/योजनाओं जैसे गृह, वाहन, एमएसएमई, सीसी, कृषि और पीएम स्वनिधि के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए।
इस अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत श्री दास ने जम्मु एवं कश्मीर यतीमखाने को एक फोटो कॉपी मशीन और बच्चों के लिए ट्रैक सूट भी भेंट किए।