आईसीआईसीआई बैंक ने आईमोबाइल पे के माध्यम से संपर्क रहित भुगतान समाधान शुरू किया

मुंबई 18 अक्टूबर, 2021 -आईसीआईसीआई बैंक ने आज अपने बैंकिंग ऐप आईमोबाइल पे के माध्यम से संपर्क रहित भुगतान सेवा शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत ग्राहक किसी भी मर्चेंट आउटलेट्स पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों के जरिये अपने स्मार्टफोन को टैप करते हुए बड़ी आसानी से भुगतान कर सकते हैं। यह सेवा बैंक के 1.5 करोड़ से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करती है, क्योंकि उन्हें अब खुदरा स्टोर पर भुगतान के लिए अपने कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) तकनीक पर आधारित इस अनूठी भुगतान सेवा में ग्राहकों को अपने आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डिजिटल संस्करण बनाने की सुविधा मिलती है। आईमोबाइल पे ऐप के माध्यम से ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डिजिटल कार्ड का उपयोग करते हुए ग्राहक अपने फोन को कॉन्टैक्टलेस पीओएस डिवाइस के पास लहराते हुए एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड स्मार्टफोन से मर्चेंट आउटलेट्स पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान शुरू कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के हेड- अनसिक्योर्ड एसेट्स श्री सुदीप्त रॉय ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक में हम अपने ग्राहकों को बेहतर और सुविधाजनक समाधान प्रदान करने के लिए टैक्नीकल इनोवशन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमने सबसे पहले पांच साल पहले कार्ड को डिजिटाइज़ करके और अपने डिजिटल वॉलेट ऐप, पॉकेट्स के माध्यम से सुरक्षित संपर्क रहित भुगतान की पेशकश करके ‘टैप टू पे’ सुविधा शुरू की थी। अब हमने अपने मोबाइल ऐप, आईमोबाइल पे के माध्यम से इस सुविधा का विस्तार किया है। यह संपर्क रहित मोबाइल भुगतान समाधान बैंक के ग्राहकों को केवल उनके स्मार्टफोन का उपयोग करके कैशलेस भुगतान प्रदान करता है, जिससे नकद या डेबिट और क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।’’

‘‘हमारा मानना है कि ‘टैप टू पे’ भुगतान समाधान के साथ, ग्राहकों को बेहतर सुविधा का अनुभव होगा क्योंकि यह तत्काल, सुरक्षित और सुरक्षित भुगतान प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त इस सॉल्यूशन में उन्हें और अधिक सुरक्षा मिलती है, क्योंकि ग्राहक के कार्ड विवरण लेनदेन की प्रक्रिया के दौरान साझा नहीं किए जाते हैं और बैंक के सुरक्षित क्लाउड सर्वर में संग्रहीत होते हैं। हम अपने भागीदारों वीज़ा और कॉमविवा को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस सहयोग को सक्षम बनाया है। हम सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवाचार और उत्कृष्टता के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए कार्ड भुगतान अनुभव को बेहतर बनाने के अपने प्रयास को जारी रखेंगे।’’

आईमोबाइल पे के माध्यम से ‘टैप टू पे’ की सुविधा अब वीज़ा कार्डों पर उपलब्ध है और यह जल्द ही मास्टरकार्ड कार्ड पर भी सक्रिय हो जाएगी।

श्री टी.आर. रामचंद्रन, ग्रुप कंट्री मैनेजर, भारत और दक्षिण एशिया, वीज़ा ने कहा, ‘‘कॉन्टैक्टलेस भुगतान अब मर्चेंट आउटलेट्स पर तुरंत और सुरक्षित रूप से भुगतान करने का तरीका बन गया है, आज एशिया प्रशांत में हर 2 में से 1 लेनदेन फेस टू फेस वीजा के जरिये होता है। हम आईमोबाइल पे बैंकिंग ऐप पर संपर्क रहित भुगतान को सक्षम करके आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए खुश हैं। टैक्नोलॉजी पर आधारित इस साझेदारी के जरिये जिससे बैंक के लाखों वीज़ा कार्डधारकों के लिए मोबाइल बैंकिंग अनुभव में भुगतान करने में आसानी होती है।’’

श्रीनिवास निदुगोंडी, ईवीपी और चीफ ग्रोथ एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर, कॉमविवा ने कहा, ‘‘हम आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। इस तरह हम भारत में डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को और आसान बना सकेंगे। दुनिया के अग्रणी डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म प्रदाता में से एक के रूप में कॉमविवा आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान अनुभव प्रदान करने के लिए बेहद उत्साहित है। आईमोबाइल पे ‘टैप टू पे’ सुरक्षित और स्वच्छ संपर्क रहित भुगतानों के विकास को गति देगा और भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा।’’

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को अपने ओएस-एंड्रॉइड 6 और इसके बाद के संस्करण के एनएफसी सक्षम स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से आईमोबाइल पे ऐप के नए संस्करण को अपडेट करना होगा। ग्राहकों को ‘टैप टू पे’ सेवा का उपयोग शुरू करने के लिए आईमोबाइल पे के माध्यम से वन-टाइम एक्टिवेशन करना होगा और फिर रिटेल स्टोर पर सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से भुगतान करना होगा। आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ग्राहक पीओएस डिवाइस के पास फोन को टैप या लहराते हुए प्रति लेनदेन 5,000 रुपए तक का भुगतान कर सकते हैं। 5,000 रुपए से अधिक के लेनदेन के लिए ग्राहकों को पीओएस डिवाइस के पास फोन लहराने के साथ-साथ अपना कार्ड पिन भी दर्ज करना होगा।

नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करते हुए ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं-

  1. वन टाइम एक्टिवेशन

ऽ ग्राहक को आईमोबाइल पे ऐप में लॉग इन करना होगा और लॉगिन पेज या ‘शॉप’ सेक्शन पर ‘टैप टू पे’ आइकन पर क्लिक करना होगा।

ऽ इसके बाद, ग्राहक को डिजिटल संस्करण बनाने के लिए पंजीकृत डेबिट और क्रेडिट कार्ड का चयन करना होगा और फिर नियम और शर्तों को स्वीकार करने के लिए ‘आई एग्री’ पर क्लिक करना होगा।

ऽ ग्राहक अपने प्रत्येक आईसीआईसीआई बैंक वीज़ा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं।

  1. भुगतान करना

ऽ आईमोबाइल पे ऐप में लॉग इन करें और लॉगिन पेज या ‘शॉप’ सेक्शन में ‘टैप टू पे’ पर क्लिक करें

ऽ भुगतान करने के लिए वर्चुअल वीज़ा कार्ड चुनें और एनएफसी सक्षम पीओएस डिवाइस के पास फोन को वेव या टैप करें

ऽ लेन-देन की पुष्टि करने के लिए फोन पर ‘भुगतान सफलतापूर्वक हुआ’ का संदेश दिखाई देता है।

अपडेट के लिए www.icicibank.com पर जाएं और www.twitter.com/ICICIBank पर हमें फॉलो करें।

 

About Manish Mathur