editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर। वर्ल्ड हेल्थ और वेलनेस फेस्टिवल 17 दिसम्बर से पिंकसिटी के जेएलएन रोड स्थित होटल क्लार्क आमेर में शुरू होगा। इस फेस्टिवल के आयोजक मुकेश मिश्रा, पंडित मुकेश भारद्वाज और नरीश्यंत शर्मा एवं कार्यक्रम संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस फेस्टिवल में लक्ष्मी प्रसाद पंत, एच.एच. आचार्य लोकेश मुनि, अभिनेता अन्नु कपूर, मिकी मेहता, बी.के. शिवानी, योग ऋषि विश्वकेतु, अनिल सिंघवी, अभिज्ञान प्रकाश, जगदीशचंद्र सहित देश-विदेश से हेल्थ और वेलनेस से जुड़ी विभिन्न विधाओं के 100 से अधिक हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल के वर्चुअल सत्रों का लाइव प्रसारण भी होगा। डब्ल्यूएचडब्ल्यूएफ के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि दुनियाभर से इस फेस्टिवल के वक्ता भारत में होने वाले इस अनोखे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो आज लोगों मानसिक व शारीरिक स्थिति है, ऐसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल की शुरूआत डॉ. शिव गौतम, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अमित अग्रवाल, जेपी ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. आयुष पेरीवाल के द्वारा केज्ड यूथ जैसे एक बेहतरीन आकर्षक सत्र के साथ होगी। वहीं अगला सत्र हेल्दी स्माइल फॉर हेल्दी लिविंग पर होगा, जिसमें मुंबई के सेलिब्रिटी डॉक्टर डॉ. बलविंदर ठक्कर, डॉ. संदेश मायेकर, डॉ. अश्विन जावड़ेकर अपने विचार रखेंगे। रिवर्स योर यूनिवर्स-इलनेस रिवर्सल-ब्यूटी इटरनलाइज्ड, लाइफ मिकीमाइज्ड पहले दिन का एक और आकर्षण होगा, जिसमें स्पीकर मिकी मेहता चर्चा करेंगे। पहले दिन का समापन अन्नू कपूर द्वारा संगीत और पुरस्कार समारोह के साथ किया जाएगा। दूसरे दिन एक राष्ट्रीय अखबार के संपादक लक्ष्मी प्रसाद पंत वेलनेस में साहित्य की भूमिका के बारे में बताएंगे। दूसरे दिन का उद्घाटन योग ऋषि विश्वकेतु करेंगे व इसकी शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र के साथ होगी, जिसके बाद हेल्थ हीरोज का सत्र होगा जिसे नरेन बक्शी, बोर्ड एंड फाउंडिंग ट्रस्टी; क्रेक द वेलनेस कोड, सुनील शर्मा, मोहन उत्तरवार एआई, सीईओ इंडेक्स टेक्नोलॉजी प्रस्तुत करेंगे। तीसरे और अंतिम दिन की शुरूआत लुलु बर्टन, लौरा एचओएफ के विम हॉफ सत्र से होगी, जिसके बाद बी.के. शिवानी वेलनेस मंत्र देंगी। इसके बाद आईएएस महेशचंद्र शर्मा, आईएएस डॉ. समित शर्मा, अलेक्जेंडर स्पोगलर, इटली के साथ जयपुर के लोगों के लिए बैक टू नेचर सत्र की योजना बनाई है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘ब्रेकआउट सत्रों’ में होगा, जिसमें विभिन्न देशों के वक्ताओं व पैनलिस्टों के साथ ही दुनियाभर के 20 से अधिक देशों के लोग और वरिष्ठ स्तर के अतिथियों सहित, प्रमुख मार्केटर और भागीदार शामिल होंगे।