आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग और सप्लाई चेन फाइनेंस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ’कॉर्पकनेक्ट’ से 70 बड़े कॉर्पोरेट्स को जोड़ा

मुंबई 17 दिसंबर, 2021: आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले साल लॉन्च किए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म ’कॉर्पकनेक्ट’ पर 70 अग्रणी कंपनियों को शामिल करने की घोषणा है ताकि कॉर्पाेरेट्स अपने चैनल पार्टनर्स को तत्काल भुगतान या उनसे संग्रह कर सके। अपनी तरह की अनोखी पहल ’कॉर्पकनेक्ट’ डीलर फाइनेंस के लिए आपूर्तिकर्ताओं या वेंडर्स को फाइनेंस/रिवर्स फैक्टरिंग जैसे तत्काल और संपार्श्विक मुक्त डिजिटल चैनल वित्तपोषण समाधान भी प्रदान करता है।

इन कंपनियों की सूची में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिटेड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हीरो साइकिल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड, नायरा एनर्जी लिमिटेड, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड (वर्णमाला क्रम में) शामिल हैं। इनमें से कई कंपनियां ’एसएंडपी बीएसई 200 इंडेक्स’ की सदस्य हैं और ये एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यरेबल प्रोडक्ट्स, ऑटो सहायक उत्पाद, स्टील, तेल, सीमेंट, कपड़ा, पेंट, टाइल / सैनिटरी वेयर, पाइप, रसायन, इंजीनियरिंग सामान और कृषि वस्तुओं जैसे विभिन्न उद्योगों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

’कॉर्पकनेक्ट’ के माध्यम से, कंपनियां सीधे बैंक के सिस्टम के साथ जुड़ सकती हैं और बैंकिंग समाधान जैसे चैनल फाइनेंसिंग, वेंडर्स बिल / चालान छूट, देय वित्त और उनके ईआरपी सिस्टम के भीतर फैक्टरिंग को एम्बेड कर सकती हैं। यह या तो बैंक के साथ एपीआई इंटीग्रेशन के साथ या होस्ट-टू-होस्ट एसएफटीपी (सिक्योर फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल) सॉल्यूशन के साथ किया जा सकता है। इन अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग से इंटीग्रेशन का समय काफी कम हो जाता है, जिससे कंपनियों की परिचालन और वित्तीय क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

इस पर बोलते हुए आईसीआईसीआई बैंक में ग्लोबल क्लाइंट्स ग्रुप के हैड श्री अनुज भार्गव ने कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए और बेहतर डिजिटल बैंकिंग समाधान लाने के लिए नवीनतम तकनीक का लाभ उठाने में विश्वास करती है। अपनी नीति के अनुरूप हमने पिछले साल कंपनियों और उनके चैनल भागीदारों को दिन-प्रतिदिन के आधार पर निर्बाध संग्रह / भुगतान, सुलह और वित्तपोषण की सुविधा के साथ ’कॉर्पकनेक्ट’ लॉन्च किया। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पास ’कॉर्पकनेक्ट’ पर 70 प्रमुख कॉर्पाेरेट शामिल हो गए हैं।

’कॉर्पकनेक्ट’ कुछ हजार करोड़ रुपए के औसत मासिक लेनदेन करता है। हम मानते हैं कि ’कॉर्पकनेक्ट’ में सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर और उन्हें तत्काल, डिजिटल और निर्बाध समाधान प्रदान करके दस्तावेज के भार को घटाकर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन को सरल बनाने की अपार क्षमता है।’

कंपनियों को कॉर्पकनेक्टसे मिलने वाले लाभः

  • डिजिटल इकोसिस्टमः कॉर्पाेरेट अपने चैनल भागीदारों-आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों के साथ-एक ही मंच पर डिजिटल रूप से संपर्क और लेनदेन कर सकते हैं।
  • डिजिटल प्रक्रियाः बैंकिंग और संचालन के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रियाएं कॉरपोरेट्स को तेज गति के साथ अधिक उत्पादकता देती है।
  • तत्काल भुगतान और संग्रहः कॉर्पोरेट अपने चैनल भागीदारों को/से तत्काल भुगतान और संग्रह कर सकते हैं। ईआरपी के साथ इंटीग्रेशन रियल टाइम में ईआरपी में लेनदेन अपडेट्स के स्वचालन और स्वचालित समाधान सुनिश्चित करता है
  • तत्काल फाइनेंसः कॉर्पोरेट प्लेटफॉर्म पर फैक्टरिंग, देय वित्त और प्रारंभिक भुगतान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • वित्तीय दक्षताः कम कार्यशील पूंजी और कम परिचालन लागत से परिचालन और वित्तीय क्षमता बढ़ती है।
  • एमआईएस डैशबोर्डः रियल टाइम के आधार पर ईआरपी में अपडेट की गई अनुकूलित एमआईएस रिपोर्ट ऑपरेशन और वित्तीय डेटा के संयोजन से कॉर्पोरेट्स के पूर्वानुमान में सुधार होता है।

आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों के लिए लाभः

  • तत्काल वित्तः वितरकों व आपूर्तिकर्ताओं के लिए के लिए डीलर फाइनेंस जैसे प्रतिस्पर्धी दरों पर वेंडर फाइनेंस/रिवर्स फैक्टरिंग जैसे तत्काल और संपार्श्विक मुक्त डिजिटल चैनल वित्तपोषण समाधान की उपलब्धता। परेशानी मुक्त तरीके से डिजिटल और त्वरित प्रसंस्करण; लंबी और थकाऊ कागजी कार्रवाई की कोई आवश्यकता नहीं।
  • देशव्यापी पहुंचः ऑनलाइन वित्त सुविधा पूरे देश में है
  • वास्तविक समय की जानकारीः डेबिट/क्रेडिट नोटों के समायोजन और यदि लागू हो, तो नकद छूट के साथ वास्तविक समय के आधार पर चैनल भागीदारों को चालान-वार विवरण की उपलब्धता।
  • एकाधिक भुगतान विकल्पः कई भुगतान विकल्प हैं जैसे चालू खाता, चैनल फाइनेंस ओडी खाता, पे टू कॉर्प- वर्चुअल खाता सेट अप, पेमेंट गेटवे और अन्य।
  • अनुकूलित एमआईएसः अनुकूलित एमआईएस रिपोर्ट के लिए रीयल-टाइम एक्सेस।

About Manish Mathur