Editor- Manish Mathur
जयपुर , 27 दिसंबर 2021
खांडल विप्र परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह रविवार को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में समाज के राज्य भर से वरिष्ठ गणमान्य जनों के अलावा युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। आयोजन में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने समाज की विशेष उपलब्धियों के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस श्री हरिप्रसाद रुथला ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया इस मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज की उपस्थिति में सम्मेलन प्रारंभ हुआ। इस मौके पर विशेष अतिथि भागीरथ शर्मा रिटायर्ड आईएएस श्री राजकुमार रिणवा पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार जस्टिस श्री महावीर गोठला, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार महेश जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए और खांडल समाज के विशेष योगदान पर परिषद को धन्यवाद दिया। इस मौके पर कंजूमर कमिश्नर राजस्थान सरकार के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा देवस्थान विभाग के अध्यक्ष एसडी शर्मा डायरेक्टर दूरदर्शन केंद्र हिसार श्री राजकुमार नाहर समाजसेवी सुभाष पाराशर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बीआईसीसी के लोगों सेरेमनी में सुशील बराला उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री आनंद जोशी जीओआई के अंडर सेक्रेट्री विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वास्थ्य केयर विप्र सेना के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश जोशी राष्ट्रीय महेश शर्मा राष्ट्रीय महासचिव विप्र सेना सीए प्रियव्रत शर्मा समाजसेवी पुष्पेंद्र भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मोर्चा हिमांशु शर्मा मौजूद रहे।
इसके बाद समाज के युवाओं की शादी समारोह के लिए पैनल डिस्कशन किया गया जिसे डॉक्टर डी डी शर्मा ने संबोधित किया। इसके बाद म्यूजिकल नाइट में प्रियंका राय ने अपने संगीत में प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।