31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई अवधि के दौरान देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 18,791 करोड़ रुपये का न्यू बिजनस प्रीमियम (नई बीमा पॉलिसी पर हासिल होने वाला प्रीमियम) हासिल हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 14,437 करोड़ रुपये की प्रीमियम राशि मिली थी। वहीं 31 दिसंबर 2020 को समाप्त अवधि के मुकाबले इस बार नियमित प्रीमियम में 36% का इजाफा हुआ है।
सुरक्षा पर स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए 31 दिसंबर 2021 को समाप्त अवधि के लिए एसबीआई लाइफ का प्रोटेक्शन न्यू बिजनस प्रीमियम 2,042 करोड़ रुपये रहा, जो 26% की वृद्धि दर्शाता है। वहीं सुरक्षा व्यक्तिगत न्यू बिजनस प्रीमियम में 27% का इजाफा हुआ और यह 31 दिसंबर 2021 को समाप्त अवधि के दौरान 620 करोड़ रुपये रहा। निजी न्यू बिजनस प्रीमियम 11,611 करोड़ रुपये रहा, जो 31 दिसंबर 2020 को समाप्त इसी अवधि में 43% की वृद्धि है।
31 दिसंबर 2021 को समाप्त अवधि के लिए एसबीआई लाइफ का कर पश्चात लाभार्जन 834 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 1.50 की नियामक आवश्यकता के मुकाबले 31 दिसंबर, 2021 को 2.09 के मजबूत स्तर पर बना हुआ है।
एसबीआई लाइफ का एयूएम भी 71:29 के डेट-इक्विटी मिश्रण के साथ 31 दिसंबर, 2021 को 2,09,495 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 दिसंबर 2021 को 23% की वृद्धि के साथ 2,56,871 करोड़ रुपये हो गया। 96% से अधिक डेट निवेश एएए और सॉवरेन उपकरणों में किया गया हैं।
कंपनी के पास 1,94,177 प्रशिक्षित बीमा पेशेवरों का एक विविधतापूर्ण वितरण नेटवर्क है और 947 कार्यालयों के साथ देश भर में व्यापक उपस्थिति है, जिसमें कॉरपोरेट एजेंट, ब्रोकर, माइक्रो एजेंट, सामान्य सेवा केंद्र, बीमा विपणन कंपनियाँ, वेब एग्रीगेटर्स और डायरेक्ट बिजनस से बना मजबूत बैंक बीमा चैनल, एजेंसी चैनल और अन्य शामिल है।
31 दिसंबर 2021 को समाप्ति अवधि के दौरान प्रदर्शन
- 66% के इजाफे के साथ न्यू बिजनस का वैल्यू (वीओएनबी)* बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये हुआ।
- वीओएनबी मार्जिन* 470 आधार अंकों के साथ सुधर कर 5% हुआ।
- 24.8% हिस्सेदारी के साथ 9,072 करोड़ के निजी रेटेड प्रीमियम (आईआरपी) में निजी बाजार नेतृत्व।
- प्रोटेक्शन न्यू बिजनस प्रीमियम 26% की मजबूत वृद्धि के साथ बढ़कर 2,042 करोड़ रुपये।
- निजी न्यू बिजनस प्रीमियम 43% के इजाफे के साथ 11,611 करोड़ रुपये।
- निजी न्यू बिजनस बीमा राशि में 22% की वृद्धि।
- 13वें महीने का निरंतरता अनुपात** 49 बीपीएस बढ़कर 83.87% हुआ।
- 09 का मजबूत सॉल्वेंसी अनुपात।
- 23% के इजाफे के साथ प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियाँ (एयूएम) 2,56,871 करोड़ रुपये हुईं।