अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आ गया है और एक बार फिर से हम इसी उलझन में हैं कि अपने जीवन में खास महत्व रखने वाली महिलाओं को कौन सा उपहार दें। दुनिया भर में इस दिन महिलाओं की उपलब्धियों तथा परिवार एवं समाज में उनके योगदान का जश्न मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के कल्याण तथा समाज को आयाम देने में उनकी भागीदारी का भी प्रतीक है। ऐसे में उन्हें तोहफ़ा देकर उनके प्रति आभार व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। खासतौर पर अगर टेक गैजेट चुनना हो तो इस चुनाव को लेकर आपकी उलझन और भी बढ़ जाती है। आजकल ऑनलाईन और ऑफलाईन ऐसे ढेरों विकल्प हैं, लेकिन ज़रूरी नहीं इनमें से सभी गैजेट्स हर महिला के लिए एक समान रूप से पसंद आए। तो हम आपके लिए ऐसे ही गैजेट्स के कुछ सुझाव लेकर आए हैं,
आज की महिलाएं और उनके लिए ‘ज़रूरी गैजेट्स’
स्मार्टफोन जो न सिर्फ शानदार तस्वीरें क्लिक करता है, बल्कि दिन भर हर काम को बहुत अच्छी तरह से पूरा करता है, यह स्मार्टफोन आपके लिए स्टाइल स्टेटमेन्ट भी बन जाएगा- जैसे ओप्पो रेनो 7 प्रो
पोर्टेट एक्सपर्ट OPPO Reno7 Pro 5G सबसे पावरफुल सेल्फी स्मार्टफोन्स में से एक है जिसका लॉन्च 2022 में किया गया। कैमरा की बात करें तो यह फोन एक्सक्लुज़िव कस्टमाइज़्ड 5 जी चिपसेट- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 MAX के साथ अन्य सभी स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ शानदार परफोर्मेन्स देता है। यह ARM Cortex-A78 core के साथ आता है जो 22 फीसदी तेज़ सीपीयू परफोर्मेन्स देता है और 25 फीसदी ज़्यादा पावर एफिशिएन्ट है। इसके अलावा ओप्पो ने चिपसेट में एआई डीब्लर (AI Deblur) टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। Reno7 Pro, 256GB स्टोरेज, 12GB RAM और नए ColorOS 12 के साथ आता है जो क्लीन और अनक्लटर्ड यूआई का अनुभव देता है। ऐसे में यह हर महिला के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है फिर चाहे आप आप अपनी बेटी को, पत्नी को या मां को महिला दिवस के मौके पर उपहार देना चाहते हैं।
यह प्रोडक्ट रु 39,999 की कीमत पर ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
स्लीक और स्मार्ट वॉच जो मल्टी-टास्किंग के साथ-साथ आपकी हेल्थ की भी करेगी देखभाल-गार्मिन लिली
गार्मिन लिली सबसे स्टाइलिश और टेªंडी फिटनैस वॉच है, जिसके साथ महिलाएं न सिर्फ अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकती हैं बल्कि इसे एक आकर्षक एक्सेसरी की तरह भी पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश वॉच क्लासिक डायल और इटैलियन काफ लैदर हॉलमार्क के साथ आती है। गार्मिन लिली के साथ महिलाएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जर ज़रूरी जानकारी पर निगरानी रख सकती हैं जैसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, कैलोरीज़ बर्न्ड, एनर्जी लैवल, हार्ट रेट, रेस्पीपेशन, स्लीप आदि। इसमें कई अन्य शानदार फीचर्स भी हैं जैसे फोन नोटिफिकेशन, म्युज़िक प्लेबैक कंट्रोल और कई तरह के विजेट्स।
यह स्मार्टवॉच रु 15,999 की कीमत पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन रीटेलरों पर उपलब्ध है।
-एक एयर ड्रैसर जो आपके कपड़ों को रखेगा साफ और शुद्धः जैट स्टीम से युक्त सैमसंग एयर ड्रैसर
सैमसंग एयर डैªसर आज के दौर की हर महिला के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है। महामारी का दौर अभी जारी है, ऐसे में कपड़ों को सैनिटाइज़ करना सभी के लिए थकाउ काम बन चुका है। इसके अलावा, कंपनियां भी हाइब्रिड मॉडल में फिर से खुलने लगी हैं, कुछ कंपनियांें ने तो पूरी तरह से अपना संचालन शुरू कर दिया है। ऐसे में कर्मचारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे काम पर लौट आएं। लेकिन हर दिन कपड़ों को आयरन करने में काफी समय लगता है। कपड़ों को सुखाना, उनमें गंध दूर करना या क्रीज़ निकालना- सैमसंग का एयर डैªसर आपकी हर ज़रूरत को पूरा करेगा और आपको हर दिन ड्राई क्लीनर के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह कपड़ों को कम तापमान पर सुखाता है और इनमें से बैक्टीरिया को निकाल देता है, इस तरह कपड़ों को गर्मी से नुकसान होने या सिकुड़ने की संभावना नहीं रहती। साथ ही इसका डिज़ाइन भी अपने आप में बेहतरीन है। तो अब हर दिन को खास बनाने के लिए महिलाओं को कपड़ों की चिंता नहीं सताएगी।
यह एयर डैªसर रु 1,15,000 की कीमत पर ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर उपलब्ध है।
-डायसन एयर रैप- अब महिलाओं के लिए कोई भी दिन नहीं होगा बैड हेयर डे
डायसन एयर रैप एक ऐसा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट है जो आपके हर दिन को गुड हेयर डे बनाता है। हर बार बालों को स्टाइल करने के लिए सैलून जाना मुश्किल होता है, इसमें न सिर्फ समय लगता है बल्कि बहुत पैसे भी खर्च होते हैं। डायसन एयर रैप आपकी सभी समस्याओं का समाधान है। यह एयर रैप हर तरह के बालों और स्टाइल्स के लिए परफेक्ट है। इसकी कोआंडा एयर स्टाइलिंग और डायसन डिजिटल मोटर के साथ आप जब चाहें बहुत कम हीट के साथ अपने बालों को कर्ल, वेव, स्मूद या ड्राय कर सकती हैं। यह एयर रैप आपकी इच्छानुसार स्मूद या स्ट्रेट लुक या टेक्सचर्ड वॉल्युम या कैज़ुअल एवं सॉफ्ट कर्ल्स देता है। तो हर दिन नए लुक और नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें
यह प्रोडक्ट बेहद आकर्षक और टेªंडी कलर्स में रु 44,900 की कीमत पर उपलब्ध है। यह ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर उपलब्ध है।
स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन जो 2022 की मल्टीटास्कर महिलाओं के लिए एक फोन से कहीं बढ़कर हैं!
-सेल्फी लवर्स के लिए OPPO Reno7 Pro जो लम्बी बैटरी लाईफ और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है
नया OPPO Reno7 Pro अपने शानदार कैमरा फीचर्स, लम्बी बैटरी लाईफ और आकर्षक डिज़ाइन के साथ सबसे पावरफुल स्मार्टफोन साबित हुआ है। यह 65W SuperVOOC फ्लैश चार्ज के साथ स्मार्टफोन के परफोर्मेन्स को कई गुना बेहतर बना देता है, इसकी 4500mAh बैटरी सिर्फ आधे घण्टे में 100 %चार्ज हो जाती है। फोन ड्युरेबल एलुमिनियम फ्रेम और प्रॉपराइटरी aircraft-grade Laser Direct Imaging (LDI) क्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा यह देश में लॉन्च किया गया सबसे स्लिम रेनो है।
स्मार्टफोन क्लासिक और टैªंडी कलर्स में ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर रु 39,999 की कीमत पर उपलब्ध है।
-सेेल्फी लवर्स के लिए मिड रेंजर फोनः Realme 9 Pro+
नया Realme 9 Pro+ भारत में लॉन्च किया गया सबसे चर्चित स्मार्टफोन है जो शानदार कैमरा फीचर्स के साथ बेहतरीन परफोेर्मेन्स देता है। यह सुपर अमोल्ड डिस्प्ले के साथ 1080×2400 pixels रेज़ोल्यूशन पर फुल एचडी प्लस क्वालिटी देता है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 8GB RAM से पावर्ड है। यह रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस सोनी IMX766 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाईड कैमरा है, जो शार्प तस्वीरें कैप्चर करता है। इसके अलावा यह 60W सुपरडार्ट चार्जिंग और रंगीन चमकदार बैक एवं वाइब्रेन्ट वर्टिकल बीम के साथ आता है, जो हर एंगल पर चमकती हुई प्रतीत होती है। स्मार्टफोन 4700 mAh unit बैकअप के साथ आता है और पहला रियलमी फोन है जो एंड्रोइड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर चलता है।
यह स्मार्टफोन रु 24,999 की कीमत पर आकर्षक रंगों में ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर उपलब्ध है।
-भव्य डिज़ाइन वाला किफायती पावरहाउसः सैमसंग ए32
पिछले साल लॉन्च किया गया सैमसंग ए32 आधुनिक फीचर्स के साथ पावर पैक्ड परफोर्मेन्स देता है। यह 6.4-inch FHD+ sAMOLED Infinity-U स्क्रीन और 90Hz रिफ्रैश रेट के साथ आता है जो रियल स्मूद स्क्रोलिंग और गेमिंग का बेजोड़ अनुभव देता है। यह 2GHz Octa-core MediaTekHelio G80 प्रोसेसर से पावर्ड है। इसमें एक क्वैड कैमरा और 64MP मेन कैमरा है जो क्रिस्प और क्लियर तस्वीरें क्लिक करता है, इसका 8MP अल्ट्रा वाईड लैंस तस्वीरों को बेहद आकर्षक बनाता है। भव्य डिज़ाइन वाला यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 20 घण्टे तक का वीडियो प्लेबैक और 93 घण्टे का म्युज़िक प्लेबैक देता है। यह एंड्रोइड 11 और वन यूआई 3.1 को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन चार आकर्षक रंगों में रु 21,999 की कीमत पर ऑनलाईन एवं मेनलाईन रीटेलरों पर उपलब्ध है।