एडिटर – दिनेश भारद्वाज
जयपुर, 11 मार्चः देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य उत्सव ‘जेएचएफ‘ का आगाज आज 12 मार्च को गुलाबी शहर के बिरला ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे राजीव अरोड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति और अर्चना शर्मा, विधायक, मालवीय नगर, जयपुर द्वारा किया जायेगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, पैनल डिस्कशन, हेल्थ टॉक शो, स्वास्थ्य देखभाल में नए लॉन्च किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और ढेर सारा मनोरंजन होंगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है, लेकिन सभी को पहले पंजीकरण करना होगा और भाग लेने के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करना होगा। कार्यक्रम में सभी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियां इस नेक काम को एक सफल प्रयास बनाने में सहयोग कर रही हैं। कार्यक्रम के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने बताया कि न केवल जयपुर के मगर सबसे बड़े अस्पताल बल्कि भारत के सबसे बड़े अस्पताल ब्रांड जैसे मैक्स, मेदांता, अपोलो इस साल मेगा हेल्थ फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं, इस आयोजन में 1000 से अधिक डॉक्टर भाग लेग। भारतीय स्वास्थ्य उद्योग के इतिहास में यह पहली बार होगा कि बड़े पैमाने पर इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एक छत के नीचे सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा प्रोवाइडर्स अपनी सेवाएं प्रदान करेगे। स्वास्थ्य उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक डिजिटल कार्ड मिलेगा जो उन्हें साल भर सभी संबद्ध अस्पतालों से मुफ्त और छूट वाली ओपीडी प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा व कार्ड 1 साल तक एक्टिव रहेगा। अंडर प्रीव्लेजेड लोगों के लिए लगभग 25-30 मुफ्त सर्जरी भी की जाएगी और बाकी लोग छूट के लिए तुरंत अपना पंजीकरण करा सकते हैं।